क्रिसमस पर हाइक ने अपने यूजर्स को दिया खास गिफ्ट

|

2018 का साल अब खत्म होने वाला है। इस साल के अब कुछ आखिरी दिन बचे हैं। हर साल के इन कुछ आखिरी दिनों में एक खास त्यौहार आता है तो भारत समेत पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास त्यौहार का नाम क्रिसमस है, जिसे हिंदी में बड़ा दिन भी कहा जाता है। इस त्यौहार को तोहफों का त्यौहार भी कहा जाता है।

क्रिसमस पर हाइक ने अपने यूजर्स को दिया खास गिफ्ट

इस मौके पर भारत के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हाइक ने भी अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। हाइक ने अपने यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टिकर्स की सुविधा लेकर आया है। इन स्टिकर पैक में फीस्ट, मिडनाइट मास, क्रिसमस कैरोल फ्रेसेस, सांता, एल्व्स एवं रेनडीयर के साथ-साथ नए साल के उत्सव जैसी चीजों को दिखाया गया है। इसकी वजह से आप अपने परिवार या दोस्तों को रंगीन और वार्म स्टिकर्स के जरिए मजेदार शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

हाइक का नया स्टिकर हाइक का नया स्टिकर

हाइक की शुरुआत

इस ऐप की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। इस ऐप में जनवरी 2016 तक 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हो गए थे। वहीं यह कंपनी सिर्फ 3 साल 7 महीने में ही 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का वैल्यूशन हासिल कर ली थी। इसके बाद ऐसा करने वाली भारत की सबसे तेज कंपनियों की लिस्ट हाइक का नाम भी शामिल हो गया।

यह भी पढ़ें:- अब बिना Data के भी चलेगा इंटरनेट, खूब होगी चैटिंगयह भी पढ़ें:- अब बिना Data के भी चलेगा इंटरनेट, खूब होगी चैटिंग

हाइक कंपनी में शामिल निवेशकों की बात करें तो इसमें फॉक्सकॉन, टेनसेंट, सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल शामिल हैं। इसके अलावा सिलिकॉन वैली के कुछ टॉप चुनिंदा टेक दिग्गजों ने भी हाइक कंपनी में निवेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
On Christmas, India's popular messaging app hike has also brought a special gift for its users. Hike has come with the help of animated stickers for its users. These sticker packs featured things such as Feast, Midnight Mass, Christmas Carol Fresaces, Santa, Elves and Reindeer, as well as new year celebrations.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X