वॉट्सएप से करना है पे या मनी ट्रांसफर, ऐसे करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

By Anoop Kumar Singh
|

फेसबुक में विलय होने के बाद वॉट्सएप ने कई नए में वॉट्सएप ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसमे आप डिजिटल पेमेंट अपने वॉट्सएप कांटेक्ट को कर पाएंगे जैसे कि वॉइस या वीडियो कॉल करते है। वर्तमान में ये फीचर सिर्फ इंडिया में लागू हुआ है फीचर शामिल किए है जैसे कि वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और स्टोरी आदि।

 

हाल ही जो एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफार्म पर काम कर रहा है। इसमें पैसे का ट्रांजक्शन एक विशेष प्रोसेस से होगा जिसे UPI( unique payment interface) कहते है। जहां यूजर को अपना बैंक खाता जोड़ना होगा और एक विशेष पिन बनाना होगा जो ट्रांजक्शन के वक़्त पूछा जाएगा।

 
वॉट्सएप से करना है पे या मनी ट्रांसफर, ऐसे करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

यहां हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे वॉट्सएप के द्वारा पैसा भेज सकते हो:-

बैंक खाते को जोड़ना

वॉट्सएप से करना है पे या मनी ट्रांसफर, ऐसे करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

स्टेप 1- वॉट्सएप खोले> सेटिंग में जाएं>पेमेंट ऑप्शन को चुने।

स्टेप 2- पेमेंट ऑप्शन में अपने बैंक खाते को जोड़े और उसकी सारी जानकारी भर दे।

स्टेप 3- अगर आपको वॉट्सएप की शर्तें और कंडीशन मंजूर हो तो उन्हें पढ़कर एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू को चुने।

स्टेप 4- बैंक से जुड़े नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसके कोड से आपके बैंक खाते की पुष्टि हो जाएगी।

स्टेप 5- खाता पुष्टि के बाद आपका बैंक खाता जुड़ जाएगा। अगर एक से ज्यादा बैंक एकाउंट हो तो उन्हें भी जोड़ सकते है। जुड़े हुए बैंक खातों के अंतिम 4 अंक ये दिखायेगा।

स्टेप 6- अगर आपके एक ही बैंक में कई खाते है तो वेरीफिकेशन के समय आपको सारे ऑप्शन दिखायेगा जिसमे से कोई एक खाता चुन लीजिये।

स्टेप 7- बैंक खाता जैसे ही एक बार जुड़ जाएगा, खाते की इनफार्मेशन एप्लीकेशन अपने आप ले लेगा। जुड़े हुए बैंक खाते के खाता नंबर दिखाई देंगे और एक मैसेज दिखायेगा की आपका बैंक खाता जुड़ चुका है।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

वॉट्सएप मनी से पैसे भेजने का तरीका

वॉट्सएप से करना है पे या मनी ट्रांसफर, ऐसे करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

स्टेप 1 - जिस कांटेक्ट को आपको पैसा भेजना है उस वॉट्सएप कांटेक्ट का चैट खोल लीजिये।

स्टेप 2 - अगर आपका फ़ोन एंड्राइड है तो चैट में अटैच बटन और अगर आई फ़ोन है तो प्लस बटन को दबाएं।

स्टेप 3 - पैसे भेजने के लिए पेमेंट ऑप्शन को चुने। राशि भरिये जो आपको भेजनी है। इन सबके साथ आप कोई संदेश भी भेज सकते हो राशि के साथ कि वो किसलिए है या किस उपयोग के लिए है।

स्टेप 4 - भेजी जाने वाली राशि भरने के बाद आपको पेमेंट की पुष्टि के लिए UPI पिन डालने होंगे जो कि आपके बैंक खाते से जुड़े होंगे।

स्टेप 5 - एक बार ट्रांजक्शन पूरा हो जायेगा भेजी गई राशि मैसेज के रूप में दिखाई देगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The money transaction in Whatsapp Pay is done through UPI (Unified Payments Interface) where the user will have to link their bank account and have a separate UPI PIN to initiate the transaction.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X