अब रिजनल भाषाओं में भी होगा दुनिया का पहला दिव्यांग डेटिंग ऐप

इन्क्लोव ऐप दुनिया का पहला डेटिंग ऐप है, जिसके जरिए दिव्यांग एक दूसरे को डेट कर सकते हैं और अपनी मुलाकातों को शादी में बदल सकते हैं।

By Neha
|

एक डेटिंग और मैचमेकिंग ऐप के जरिए अब दिव्यांग लोग भी अपनी जिंदगी में रंग भर रहे हैं। इस ऐप के जरिए दिव्यांग ऑनलाइट डेट कर रहे हैं और अपने जीवनसाथी को खोज रहे हैं। यूजर्स को ये ऐप काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि इनक्लोव, एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जो दिव्यांग लोगों के लिए जीवनसाथी ढू़ंढने में मदद करता है।

अब रिजनल भाषाओं में भी होगा दुनिया का पहला दिव्यांग डेटिंग ऐप

कॉमर्श ग्रेजुएट कल्याणी खोना ने इस ऐप की शुरुआत की। कल्याणी के अनुसार, इस ऐप के जरिए लोग पार्टनर मिलने के बाद शादी भी कर रहे हैं। इस ऐप के जरिए 2000 लोग आपस में मिल चुके हैं, यही इस ऐप की सक्सेस है। इस ऐप की शुरुआत 2014 में हुई, जब दिव्यांगों को मिलाने के लिए एक ऑफलाइन मैचमेकिंग एजेंसी 'वांटेड अम्ब्रेला' शुरू की गई। बाद में इस एजेंसी को दिव्यांगो को मिलाने वाली ऑनलाइन मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म 'इनक्लोव' बना दिया गया।

अब रिजनल भाषाओं में भी होगा दुनिया का पहला दिव्यांग डेटिंग ऐप

inclov ऐप पुरुषों के बीच काफी पॉपुलर है। वहीं ऑफलाइन मीट-अप (सोशल स्पेस) में स्त्री और पुरुषों की भागीदारी 50-50 प्रतिशत है। इन्क्लोव ऐप को 5000 लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और 2000 लोग इस ऐप के जरिए आपस में मिल चुके हैं। आने वाले समय में इन्क्लोव को क्षेत्रीय भाषाओं जैसे (हिंदी, तमिल, बांग्ला) में भी लॉन्च किए जाने की योजना है। इसके जरिए लोग गूगल प्लेस्टोर से इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लाइफ पार्टनर ढूंढ सकते हैं।

इन्क्लोव ऐप्लिकेशन सिर्फ भारत में उपलब्ध है और अभी यह सिर्फ एंड्रॉयड पर ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही इसके आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस ऐप के जरिए लोग अपनी उम्र, डिसेबिलिटी, लोकेशन के आधार पर पार्टनर चुन सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Inclov is the world's first matchmaking app for handicap. people can find partner on the base of age, location,lifestyle and disability type.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X