Instagram पर क्या करें और क्या नहीं

By Arunima Mishra
|
Secret Instagram tips (HINDI)

हमारी दुनिया नियमों से बनी है और हम कहीं भी जाते हैं वहां हमे रूल फॉलो करने पड़ते हैं। ऐसी ही एक दुनिया है सोशल मीडिया की। यह भी हमारी ज़िन्दगी का एक खास हिस्सा बन चुकी है। इसीलिए हमे यहाँ भी हमे रूल्स को मानना पड़ता है। ऐसी एक सोशल मीडिया है इंस्टाग्राम। Instagram फोटो शेयरिंग एप्प है जिस पर हर तरह की फोटो शेयर करते हैं।

 

इस पर आप फोटो शेयर, लाइक और कमेंट के अलावा अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो भी कर सकते हैं। किंतु बवाजूद इसके इंस्टाग्राम पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद है जिनका उपयोग आपके लिए काफी जरूरी हो सकता है और यह इंस्टाग्राम के इस्तेमाल को और भी आसान बना सकता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही खास बातें बताने जा रहें है जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपको Instagram पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आइये जानते है।

 
Instagram पर क्या करें और क्या नहीं

क्या करना चाहिए

रोज पोस्ट करें

अगर आपको अपने फालोअर को पोस्‍ट या इमेज में बनाए ररखना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करते रहना होगा। जिससे वो आपको याद रखे। और एक बात ध्यान रहे कि आप जो भी पोस्ट कर रहें है वह मोटवैशनल होना चाहिए जिससे आपके फालोअर्ज़ पर आपके पोस्ट का असर हो।

बैन्ड हैशटैग को कहे ना

इंस्टाग्राम पर ऐसे हैशटैग का इस्तेमाल ना करें जो बंद हो चुके है वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। इसमें # अडल्टिंग, # सिटीसेंटर और # एगप्लांट जैसे हैशटैग शामिल है। इसके साथ ही वही हैशटैग इस्तेमाल करें जो आपके फ़ॉलोअर्स जानते हों।

क्रेडिट दें

अगर आप किसी और के कंटेंट को फिर से रीपोस्ट कर रहें है तो सबसे पहले जिसका वह कंटेंट है उससे परमिशन लें। या फिर अगर आप कोई फोटो शेयर कर रहें है तो उसे हैशटैग जरूर करें जैसे # रेग्राम या # रीपोस्ट।

पोस्ट के लिए थीम बनाएं

अपनी प्रोफ़ाइल को आकर्षक बनाये और उसमें ब्रांड वैल्यू जोड़ें। इससे आपको लोग ज्यादा जानेंगे। और आपके लिए भी आसान हो जायेगा कुछ नया पोस्ट करना।

क्या न करें

फालोअर्ज़ को बढ़ाये नहीं

यह बहुत आम बात है। सोशल मीडिया पर आज के समय लोग अपनी अहम को भी कई बार पूरा करते हैं। जैसे कई बार लोगों का मैसेज या कमेंट आता है कि उन्हें follow करें। तो अगर आपको कोई फॉलो नहीं कर रहा है तो छोड़ दें, और परेशान ना होये।

किसी भी अवैध प्रमोशन या कॉन्टेस्ट को ना चलाएं

ये अच्छी बात है कि आप इंस्टाग्राम पर नए फालोअर्ज़ को बनाने के लिए कोई प्रमोशन या कॉन्टेस्ट चलते हैं। लेकिन एक बात ध्यान रहे कि इसमें आप नियमों का पालन जरूर करें।

कमेंट्स को अनदेखा न करें

अगर कोई आपकी फोटो पर कमेंट करता है तो उसे अनदेखा न करें और उससे बात करें। क्योंकि अगर आप उससे बात नहीं करेंगे तो तो एक समय के बात वह भी आपके बात करना बंद कर देगा। इसीलिए आप उससे बात करें इससे दोनों तरफ की दोस्ती बढ़ेगी।

आपत्तिजनक फोटो ना डालें

ऐसा कई बार होता है जब लोग नूड फोटो शेयर करे, जो अक्सर थोड़ी कलात्मक या रचनात्मक लगाती हैं। लेकिन इन फोटो का लोग कई बार गलत इस्तेमाल कर लेते हैं तो ऐसी फोटो को शेयर करने से बचना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram is a social networking app made for sharing photos and videos from a smartphone. Similar to Facebook or Twitter, everyone who creates an Instagram account has a profile and a news feed. When you post a photo or video on Instagram, it will be displayed on your profile.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X