आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, अब चुटकियों में बुक करें ट्रेन टिकट

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप से अब यूज़र्स चुटकियों में कर पाएंगे ट्रेन टिकेट की बुकिंग।

By Agrahi
|

आज की रोजमर्रा की लाइफ में इंटरनेट सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाता है। इंटरनेट के माध्यम से कई बड़े काम मिनटों में निपटाए जा सकते हैं। इंटरनेट ने तो अपना काम कर दिया है, अब बारी है भारतीय सरकार की, कैसे वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर लोगों की लाइफ को और बेहतर व आसान बनाते हैं।

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, अब चुटकियों में बुक करें ट्रेन टिकट

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट इसी तरह की एक एप है जो कि यूज़र्स को टिकेट बुक, कैंसिल और टिकेट का स्टेटस जानने में मदद करती है। इस एप की मदद से चुटकियों में यह काम किया जा सकता है।

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप एंड्रायड, आईओएस और विंडोज़ तीनों प्लेटफ़ॉर्म पर काम करने वाले स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। इस एप में कई तरह के नए फीचर्स हैं जैसे नया अकाउंट रजिस्टर करना, एडवांस सिक्योरिटी फीचर, बुकिंग आदि सभी कुछ।

शानदार एप और परफॉरमेंस

शानदार एप और परफॉरमेंस

एप का यूज़र इंटरफ़ेस देखने में भी शानदार है और परफॉरमेंस में भी कमाल है। यूज़र आसानी से अपनी ट्रेन टिकेट बुक करवा सकते हैं। इस एप के जरिए अब तत्काल टिकेट बुक कराना भी आसान हो गया है।

सब कुछ मिलेगा इस एक एप में

सब कुछ मिलेगा इस एक एप में

इस एप की सबसे जबरदस्त बात है कि इसमें बुकिंग के अलावा भी काफी कुछ किया जा सकता है। इस एप में टिकेट कैंसिल भी करवा सकते हैं। साथ ही एप में यूज़र्स अपने पहले बुक किए हुए टिकट्स की हिस्ट्री भी देख सकते हैं।

शेयर और सेव भी कर सकते हैं टिकट

शेयर और सेव भी कर सकते हैं टिकट

पेमेंट सब होने के बाद यूज़र्स इस एप के जरिए टिकट को शेयर भी कर सकते हैं और सेव भी कर सकते हैं। साथ ही आप यदि एप में सेव टिकट की हिस्ट्री को क्लीन करना चाहते हैं तो क्लीन भी कर सकते हैं।

सिक्योर है पेमेंट

सिक्योर है पेमेंट

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप में की गई पेमेंट्स काफी सिक्योर हैं। इस एप को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यूज़र की कोई भी निजी जानकारी कहीं शेयर नहीं होती है।

तेजस : वाई-फाई, LCD स्‍क्रीन, कॉफी मशीन, ये है भारत की हाइटेक ट्रेनतेजस : वाई-फाई, LCD स्‍क्रीन, कॉफी मशीन, ये है भारत की हाइटेक ट्रेन

अब फेसबुक करेगा खाने की होम डिलिवरी !अब फेसबुक करेगा खाने की होम डिलिवरी !

आज लॉन्च होगा पेटीएम बैंक, जानिए कस्टमर्स के लिए क्या होगा खासआज लॉन्च होगा पेटीएम बैंक, जानिए कस्टमर्स के लिए क्या होगा खास

 
Best Mobiles in India

English summary
IRCTC Rail Connect – Book train ticket at your fingertips. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X