TikTok हमेशा के लिए बैन हुआ तो हजारों कर्मचारियों को कौन देगा रोजगार...?

|

भारत सरकार ने पिछले साल चीन के कई ऐप्स को बैन कर दिया था। उन ऐप्स में से कुछ ऐप्स ऐसे थे, जिन्हें भारत में काफी इस्तेमाल किया जाता था। उन ऐप्स के बैन होने के बाद कंपनी को भी नुकसान हुआ, यूज़र्स का भी नुकसान हुआ और उन ऐप्स में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों का भी नुकसान हुआ है।

TIkTok से कमाने वाले भारतीय लोग

TIkTok से कमाने वाले भारतीय लोग

उन्हीं ऐप्स में से एक ऐप का नाम TikTok है। TikTok एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इस ऐप के जरिए यूज़र्स शॉर्ट वीडियो बनाते थे और उसे कई स्पेशल इफेक्ट्स के साथ एडिट करके पोस्ट करते थे। कई यूज़र्स तो टिकटॉक के जरिए लाखों रुपए भी कमाने लगे थे। उन सभी के धंधे पर तो पानी फिरा ही। साथ ही वैसे लोगों की भी नौकरी अब जाने के कगार पर है जो इन ऐप्स में काम करते थे।

TikTok में काम करने वाले भारतीय कर्मचारी

TikTok में काम करने वाले भारतीय कर्मचारी

आपको बता दें कि TikTok ऐप भले ही चीन की है लेकिन भारत में इस ऐप को चलाने के लिए यह कंपनी भारतीय लोगों को ही रोजगार देती है। अब पिछले साल जब भारत सरकार ने इन ऐप्स पर तत्कालिन बैन लगाया तो कंपनी को भारत में वापसी की उम्मीद थी और इसलिए टिकटॉक की पेरेंट कंपनी BYTEDANCE ने भारतीय एंप्लॉई को अपने ग्लोबल प्रोजेक्ट के लिए रख लिया।

TikTok पर स्थायी बैन...!

TikTok पर स्थायी बैन...!

अब एक आरटीआई के जवाब में यह बात सामने आ रही है कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) इन ऐप्स के जवाबों से खुश नहीं है और इसलिए इन पर स्थायी बैन लगा दिया गया है। अगर स्थायी बैन लगा दिया गया तो वो सभी कर्मचारी भी बेरोजगार हो जाएंगे, जो BYTEDANCE जैसी चीनी कंपनियों के ऐप में ग्लोबल प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे।

भारत सरकार के हर सवाल का देंगे जवाब: TikTok

भारत सरकार के हर सवाल का देंगे जवाब: TikTok

हालांकि TikTok के एक स्पोकपर्सन ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया है कि वो लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं और उनके दिए हुए गाइडलाइंस को पूरी तरह से फॉलो भी कर रहे हैं। हम लोकल लॉ के अनुसार काम कर रहे हैं और भारत सरकार ने उन सभी सवालों के जवाब भी हम देंगे, जो उन्होंने हम पूछे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Is TikTok Permanently Closed? If this happens, then who will give new employment to thousands of employees working in TikTok? After the ban of those apps, the company was also harmed, users were also lost and Indian employees working in those apps have also suffered.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X