Jio Group Talk हुआ लॉन्च, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक

|

रिलायंज जियो के आने के बाद काफी कुछ बदल गया है। हमें टेलिकॉम सेक्टर में भी काफी कुछ बदला हुआ दिखाई दे रहा है। टेलिकॉम सेक्टर में पैर जमाने के बाद कंपनी ने अपने फीचर फोन को बाजार में उतारा जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को बहेद सस्ते टैरिफ में अनलिमिडेट कॉलिंग, SMS और डाटा बेनिफिट दे रही है।

Jio Group Talk हुआ लॉन्च, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक

कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में जियो सिनेमा और जियो टीवी का सबस्किप्शन भी देती है इसी के साथ कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई सुविधा पेश करती रहती है। जिससे कंपनी यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ मोड़ सके। बता दें, इस बार कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए JioGroupTalk ऐप लॉन्च किया है। JioGroupTalk ऐप की मदद से जियो यूजर्स ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।

Jio Group Talk ऐप

JioGroupTalk ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, डाउनलोड करने के बाद आप अपने जियो नंबर से ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं। TelecomTalk ने अपनी एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि, यह JioGroupTalk ऐप कुछ दिनों तक ट्रायल पर रहेगी।

यह भी पढ़ें:-Jio Gigafiber की शुरुआत में होगी देरी, जानिए इसकी हर ख़बर सिर्फ एक नजर में...यह भी पढ़ें:-Jio Gigafiber की शुरुआत में होगी देरी, जानिए इसकी हर ख़बर सिर्फ एक नजर में...

कंपनी रिलायंस जियो यूजर्स को नॉन-जियो यूजर्स से कनेक्ट करने का ऑप्शन भी दे रही है। साथ ही कंपनी ने ऐप में कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान ग्रुप कॉल को मैनेज करने का ऑप्शन भी दिया है। जो इसके इस्तेमाल को काफी आसान बनाता है। बता दें, ग्रुप कॉलिंग करते समय यूजर बाकी यूजर्स को ग्रुप में जोड सकते हैं। उसी के साथ म्यूट भी कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने ऐप में 'Lecture' मोड भी दिया है। जिससे यूजर किसी भी यूजर को म्यूट कर सकता है, लेकिन उसकी आवाज बाकि सभी मेंबर सुन सकेंगे। अब देखना होगा कि लोगों को जियो का यह नया JioGroupTalk कितना पसंद आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This time the Geo Company has launched the JioGroupTalk app for its users. Geo Users can make group conference calls with the help of the JioGroupTalk app. The JioGroupTalk app has been made available on Google Play Store. With this help, many tasks of the users will be in a very easy and fun manner. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X