व्‍हाट्सएप ला रहा अपने इस खास फीचर में बदलाव

|

व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म आज के समय में सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है। हाल ही में व्हाट्सएप ने ऐप में काफी बदलाव किए हैं। मल्टीमीडिया मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप ने अभी अपने ऐप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।

 

बता दें, कुछ समय पहले व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए Delete for everyone फीचर की शुरूआत की थी। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp का डिलीट मैसेज फीचर सबसे शानदार फीचर्स में से एक है। जिसके चलते यूजर्स किसी को भेजे गए मेसेज को डिलीट कर सकते हैं।

 
व्‍हाट्सएप ला रहा अपने इस खास फीचर में बदलाव

कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पिछले साल इस फीचर की शुरुआत की थी। जिसके चलते मेसेज रिसीव करने वाले यूजर्स के लिए भेजे गए मेसेज को डिलीट कर दिया जा सकता है। शुरूआत में भेजी गई चैट को हटाने की अनुमति 7 मिनट थी। जिसे बाद में बढ़ा कर 1 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड कर दिया था। हालांकि व्हाट्सएप ने इसी फीचर में कुछ बदलाव किया है। नया अपडेट सुविधा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए ऐप में अतिरिक्त चेक जोड़ता है।

पढ़ें: Comio X1 Note रिव्यू: कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन व दमदार फीचर्स

क्या होगा बदलाव Delete for everyone फीचर में

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए अपडेट में एक चेक जोड़ा गया है। जहां मेसेज के प्राप्तकर्ता को संदेश के लिए 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड में डिलीट अनुरोध प्राप्त नहीं होता है, तो संदेश हटाया नहीं जाएगा। मान लीजिए कि व्हाट्सएप चैट के दौरान अगर आपने अपने दोस्त को कोई मेसेज भेजा और फिर आप उस मेसेज को डिलीट करना चाहते हैं और इस दौरान अगर आपके दोस्त को निर्धारित समय के अंदर व्हाट्सएप पर डिलीट रिक्वेस्ट नहीं मिली है, तो फिर आपके 'Delete for Everyone' फीचर पर क्लिक करने के बाद भी वह मेसेज डिलीट नहीं हो पाएगा।

यह नया अपडेट उसी समय लाया जा रहा है। जब व्हाट्सएप डेवलपर ऐप पर स्टिकर सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहे हैं। हालांकि, अपडेट पर रोल आउट होने की कोई भी आधिकारिक जानकारी दी गई है। ऐप में नए बदलाव को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले हफ्तो में इस सुविधा को लागू कर दिया जाएगा।

पढ़ें: OnePlus 6 और Zenfone 5Z की तुलना और 5 खास अंतर

वहीं, व्हाट्सएप अपने 1.5 बिलियन यूजर्स के लिए चैट फिल्टर नाम का फीचर लेकर आ रहा है। चैट फिल्टर फीचर से यूजर्स किसी एक शब्द को फिलटर लगाकर ढूंढ पाएंगे। सर्च पर टैप करने से फिल्टर लिस्ट खुल जाएगी जो अनरीड चैट्स, ब्रॉडकास्ट मैसेज या ग्रुप्स में फिल्टर का इस्तेमाल करने देगी। हालांकि, यह भी हो सकता है कि यह फीचर सिर्फ व्हाट्सएप बिजनेस में आए।

Best Mobiles in India

English summary
Latest WhatsApp update tweaks 'Delete for everyone' feature

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X