WhatsApp के मजेदार स्टीकर्स को खुद बनाएं और यूज़ करें

|

WhatsApp प्लेटफॉर्म हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम WhatsApp के जरिए अपने दोस्तो, रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। WhatsApp भी हमेशा अपने यूजर्स का ख्याल रखता है और उन्हें स्मूथ सर्विस देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म में सुधार करता रहता है। वैसे तो WhatsApp के अलावा और भी गए प्लेटफॉर्म हैं।

WhatsApp के मजेदार स्टीकर्स को खुद बनाएं और यूज़ करें

जिनमें इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और फेसबुक शामुिल हैं, लेकिन लोगों को WhatsApp इसलिए सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि यह आपके कॉन्टेक्ट नंबर से ही बात करने की अनुमति देता है। जो प्राइवसी के हिसाब से काफी बेहतर है। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म में अलग-अलग नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। इस बार भी WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए काफी मजेदार फीचर लाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:- अब आप कुछ स्मार्टफोन में नहीं चला पाएंगे WhatsAppयह भी पढ़ें:- अब आप कुछ स्मार्टफोन में नहीं चला पाएंगे WhatsApp

बता दें, कुछ समय पहले ही WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर 'Stickers' फीचर को जोड़ा था। जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इस स्टीकर्स इमोजी के मुकाबले तस्वीरों, स्केच और ग्राफिक्स के साथ आते हैं। जिससे काफी आसानी से यूजर्स अपनी बात को एक्सप्रेस कर सकते हैं। ठीक इसके कुछ समय बाद ही गूगल प्ले स्टोर में कई थर्ड-पार्टी स्टीकर्स ऐप्स को जोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पोर्न ग्रुप में महिला को ऐड करने पर पुलिस ने एडमिन को किया गिरफ्तारयह भी पढ़ें:- WhatsApp पोर्न ग्रुप में महिला को ऐड करने पर पुलिस ने एडमिन को किया गिरफ्तार

सबसे कमाल की बात यहां यह है कि अब यूजर्स अपने मन मुताबिक स्टीकर्स क्रिएट करके शेयर कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी सपोर्ट गाइडलाइंस में बताया कि यूजर्स को स्टीकर बनाने के लिए थोड़ी बहुत कोडिंग आनी चाहिए, लेकिन एक थर्ड-पार्टी ऐप से यह काम काफी आसान हो गया है। हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपने WhatsApp के लिए मजेदार स्टीकर्स बनाकर शेयर कर सकते हैं।

कैसे करें स्टीकर्स क्रिएटकैसे करें स्टीकर्स क्रिएट

1. सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां जाकर 'Sticker maker for WhatsApp' को सर्च करें। अथवा bit.ly/2PMDooy लिंक पर क्लिक करके स्टीकर ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें।

2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद, ऐप में दिए गए 'Create a new stickerpack' पर क्लिक करें और स्टीकर पैक का नाम और ऑथर का नाम सेट करें।

3. जब यूजर्स दिए गए स्टीकर पैक को खोलेंगे तब वहां उन्हें एक एक खाली स्क्रीन दिखाई देगी। वहीं स्क्रीन के साइड में एक 'ट्रे आइकॉन' मौजूद होगा, जिसमें थर्ड-पार्टी स्टीकर्स को एक स्टीकर पैक में रखने के लिए एक प्लेसहोल्डर दिया गया होगा।

4. दिए गए 'tray icon' को खोलें, जिसके बाद ऐप कैमरा यूज की परमीशन मांगेगा। यह परमीशन आपके डिवाइस में मौजूद तस्वीरों और वीडियो को यूज करने के लिए मांगी जाती है। कैमरा परमिशन को Allow करें।

5. इसके बाद Select File' पर जाकर अपने पसंद की तस्वीर कों खोलें या Take Photo ऑपशन से नई तस्वीर खींचकर उसका इस्तेमाल करें। ऐसा करने के बाद तस्वीर से उस ऐरिया को आउटलाइन करें, जिससे आप स्टीकर बनाना चाहते हैं।

6 आउटलाइन सलेक्ट करने के बाद 'Yes, Save Sticker' पर क्लिक करके अपना स्टीकर सैव करलें। बता दें, यूजर्स एक पैक में कम से कम तीन स्टीकर जोड़ सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 30 स्टीकर जोड़ सकते हैं। स्टीकर्स को स्टीकर पैक में जोड़ने के बाद ऐप में दिए गए 'Publish Pack' में क्लिक करें।

7. आखिरी में स्टीकर क्रिएट करने के बाद ग्रीन बटन को दबाकर स्टीकर पैक को व्हाट्सएप पर जोड़कर अपने दोस्तो या रिश्तेदारों के साथ शेयर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Shortly before, WhatsApp added the 'Stickers' feature to its platform. Users who like it are quite like. The most amazing thing here is that users can now share and share their stickers according to their mindset. We will tell you some steps, following which you can share and share funny stickers for your WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X