Mitron ऐप ने पेश की आत्मनिर्भर ऐप, मेड-इन-इंडिया ऐप्स को करेगी सपोर्ट

|

भारत में टिक-टॉक बैन होने के बाद Mitron ऐप को स्वदेशी ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया था। जो कि एक शॉर्ट वीडियो क्रिएटिंग एंड शेयरिंग ऐप है। अब मित्रों ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर Atmanirbhar Apps को लॉन्च किया है। आत्मनिर्भर ऐप्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप सभी मेड-इन-इंडिया ऐप्स के सुझाव मिलेंगे।

Mitron ऐप ने पेश की आत्मनिर्भर ऐप, मेड-इन-इंडिया ऐप्स को करेगी सपोर्ट

आत्मनिर्भर ऐप

आत्मनिर्भर ऐप्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशेएटिव आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाता नज़र आता है। क्योंकि आत्मनिर्भर ऐप्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए आप मेड-इन-इंडिया ऐप्स को जान सकेंगे। ये ऐप्स बिजनेस, ई-लर्निंग, न्यूज़, हेल्थ, शॉपिंग, गेम्स, यूटिलिटी, इंटरटनमेंट, सोशल जैसी कैटेगरी के आधार पर सुझाव प्रदान करता है। बता दें कि आत्मनिर्भर ऐप्स को अभी सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।

100 से ज़्यादा ऐप्स शामिल

इस ऐप पर लोकल डेवलपर्स द्वारा डिवेलप किए गए 100 से ज्यादा भारतीय ऐप्स को उपलब्ध हैं। जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर भारत की पहल को सपोर्ट करने की प्रतिज्ञा लेने का भी ऑप्शन दिया गया है। खास बात ये है कि आपको यहां रजिस्ट्रेशन करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप ऐप को डाउनलोड करके डायरेक्ट इंडियन ऐप्स का सजेशन देख सकते हैं। इनमें Aarogya Setu, BHIM, Narendra Modi app, JioTV, DigiLocker, Kaagaz Scanner और IRCTC Rail Connect आदि ऐप्स शामिल हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर आपको इंडियन ऐप्स की सारी डिटेल्स मिल जाएगी। जैसे ऐप का साइज़, कितने भारतीयों ने डाउनलोड किया है, ऐप क्या काम करती है, उसका डिसक्रिप्शन आदि। बता दें कि आत्मनिर्भर ऐप का साइज़ 12एमबी है। वहीं, कंपनी का दावा है कि साल के अंत पर ऐप पर 500 इंडियन ऐप्स का सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा।

कैसे काम करता है यह ऐप

आत्मनिर्भर ऐप पर आपको जो भी इंडियन ऐप का सजेशन मिलेगा उसके बगल में आपको एक Get App का बटन दिखाई देगा। जो कि आपको सीधे उस ऐप की गूगल प्ले लिस्टिंग पर ले जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एवेलेबल है लेकिन जल्द ही ऐप को आईओएस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Mitron app was launched as an indigenous app after a tick-talk ban in India. Which is a short video creating and sharing app. Now Friends app has launched Atmanirbhar Apps on Google Play Store. Self-sufficient apps are a platform where you will find suggestions for all Made-in-India apps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X