Mitron App...! टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ एक नया ऐप

|

tiktok ऐप ने पिछले कुछ वक्त में काफी सफलताएं हासिल की है और इसकी लोकप्रियता ने आसमान ही छू लिए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में टिकटॉक की लोकप्रियता में काफी कमी आई है और इसका प्रमाण टिकटॉक की प्ले स्टोर पर गिरती रेटिंग है।

Mitron App...! टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ एक नया ऐप

टिकटॉक की इस गिरती रेटिंग ऐप का सीधा फायदा एक नए ऐप Mitron को हुआ है। Mitron का ये नया ऐप बिल्कुल टिकटॉक जैसा ही है। इस ऐप को पिछले महीने ही बनाकर तैयार किया गया है और इसे आईआईटी के एक छात्र शिवांक अग्रवाल द्वारा बनाया गया है। इस ऐप को पिछले महीने ही शुरू किया गया है लेकिन अभी तक इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

गूगल प्ले रेटिंग पर मिली रेटिंग

इस ऐप को इतने सारे लोगों ने डाउनलोड तो किया ही है साथ ही इसे पॉजिटिव रिव्यू भी मिले हैं। आपको बता दें कि फिलहाल इस ऐप की रेटिंग प्ले स्टोर में 4.7 है। हालांकि लोगों ने इस ऐप का रिव्यू लिखते हुए इसकी कुछ कमियों और बग्स के बारे में भी बताया है। मित्रों बनाने वाले शशांक अग्रवाल ने कहा है कि इस ऐप के बग्स और कमियों की हम जल्द ही फिक्स करेंगे।

इस ऐप को पहली नज़र में देखने के बाद ये बिल्कुल टिकटॉक जैसा ही लगता है लेकिन MItron में TikTok के मुकाबले काफी कमियां हैं। इस वक्त मित्रों को फायदा इसलिए मिल रहा है क्योंकि इस वक्त टिकटॉक को लोग काफी ज्यादा नापसंद कर रहे हैं। इस ऐप को पसंद ना करने का कारण हाल ही में हुई एक घटना है, जिसमें एक लोकप्रिय टिकटॉकर ने अपनी एक टिकटॉक वीडियो में एसिड अटैकर को ग्लोरिफाई किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया और फिर राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसकी शिकायत करते हुए टिकटॉक और महाराष्ट्र पुलिस से तुरंत कदम उठाने की मांग की।

Mitron देगा Tiktok को टक्कर

इस घटना के बाद बढ़ते विरोध को कम करने के लिए टिकटॉक इंडिया ने पहले उस वीडियो को डिलीट किया और फिर उस वीडियो को बनाने वाले टिकटॉकर फैज़ल सिद्दिकी का अकाउंट भी सस्पेंड किया दिया। इसी घटना के बाद चीन के इस ऐप का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और इसकी रेटिंग 4.5 से गिरकर सीधा 1.5 पर आ गई।

इसी बीच भारत के शशांंक अग्रवाल के द्वारा इस ऐप को लॉन्च किया और घरेलू ऐप होने की वजह से इसका फायदा उनके ऐप मित्रों को मिल गया। अब देखना होगा कि आगे भी इस ऐप का कितना फायदा लोगों को होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A new app, Mitron, has benefited directly from this falling rating app of TicketLock. This new app from Mitron is exactly the same as TicketLock. This app has been created and made last month by Shivank Aggarwal, an IIT student. This app has been launched only last month but so far more than 50 lakh people have downloaded this app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X