जियो के My Jio App को दो कमांड, पूरे करेगा आपका सारा काम

|

रिलायंस जियो के आते ही टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव आया है। कंपनी ने यूजर्स को सबसे सस्ती कीमतोंं के साथ प्लान और डाटा उपलब्ध कराया है। हालांकि कंपनी अपने यूजर्स को प्लान के साथ-साथ बाकी सुविधाएं भी उपलब्ध कराती रहती है। शानदार प्लान्स के साथ-साथ जियो ने अपने यूजर्स के लिए कई मनोरंजन के साधनोंं को भी उपलब्ध कराया है।

जियो के My Jio App को दो कमांड, पूरे करेगा आपका सारा काम

जिसका इस्तेमाल यूजर्स करते आए हैं। इन साधन में My Jio App सबसे ऊपर है। इस ऐप को लगभग हर जियो यूजर्स इस्तेमाल कर रहा है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है। जियो कंपनी भी अपने यूजर्स को खुश रखने और नए यूजर्स को आकर्षित करके अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने का प्रयास करते रहती है। आपको बता दें कि जियो कंपनी काफी तेजी से अपने यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है। इसका एक मुख्य कारण जियो की लगातार बढ़ती सुविधाएं हैं। इस बार भी जियो कंपनी ने अपने ऐप के जरिए एक नई सुविधा का पेश किया है।

यह भी पढ़ें:- Jio अब Zee TV की डुबती नैया को लगाएगा पार: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- Jio अब Zee TV की डुबती नैया को लगाएगा पार: रिपोर्ट

बता दें, रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए कई काम और भी आसान बना दिए हैं। जिससे यूजर्स का झुकाव जियो ऐप की तरफ हो रहा है। रीचार्ज करना हो कॉलर ट्यून सेट करना, जियो सिम यूज़र्स कई काम सिर्फ बोल कर करवा सकते हैं। My Jio App में 'HelloJio' नाम की वॉयस असिस्टेंट उपलब्ध कराया गया है। जो यूजर्स की कमांड पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें:- Jio Prime Friday के कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए इसे पढ़ेंयह भी पढ़ें:- Jio Prime Friday के कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए इसे पढ़ें

बता दें, HelloJio सर्विस का इस्तेमाल My Jio एंड्रॉयड ऐप में सबसे ऊपर दाईं तरफ दिए गए माइक आइकन के साथ किया जा सकता है। जियो की इस नई सर्विस के चलते यूजर्स बिना फोन उठाए अपने फोन में रिचार्ज, प्लान की जानकारी या जियो सिनेमा का इस्तेमाल कमांड देकर कर सकते हैं। यूज़र्स असिस्टेंट से ये भी पूछ सकते हैं कि Jio Tune कैसे सेट की जाए। इस सर्विस को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषा में उपलब्ध कराया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that the Jio Company is rapidly increasing the number of its users. One of the main reasons for this is the ever-increasing facilities of Jio. This time too Geo Company has introduced a new feature through its app. A Voice Assistant named 'HelloJio' has been made available in My Jio App. Users who will work on command

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X