DigiBoxx: भारत सरकार ने लॉन्च किया एक मेड इन इंडिया स्टोरेज प्लेटफॉर्म

|

अपने डेटा को स्टोर करने के लिए हर कोई क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करता है। हाल ही में गूगल ने घोषणी की है कि अब 21 जून 2021 से आप अनलिमिटेड फ्री फोटो अपलोड नहीं कर पाएंगे। यकीनन इस ऐलान से यूज़र्स की परेशानी बढ़ जाएगी। लेकिन ऐसे में भारतीयों को परेशान होने की ज़रुरत नहीं है। नीति आयोग ने मेड इन इंडिया क्लाउट सर्विस को लॉन्च कर दिया है।

 

अब आया मेड इन इंडिया क्लाउड सर्विस

अब आया मेड इन इंडिया क्लाउड सर्विस

इस क्लाउड सर्विस का नाम DigiBoxx है। हालांकि इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाना था लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया। सरकार ने DigiBoxx की कीमतों को काफी अफोर्डेबल रखा है। खास बात ये है कि भारतीयों को डेटा अब सुरक्षित रहेगा। बता दें कि DigiBoxx को फिलहाल वेब पर ही एक्सेस किया जा सकता है। एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जल्द ही इसकी सेवा शुरू की जाएगी।

कैसे करें DigiBoxx का इस्तेमाल
 

कैसे करें DigiBoxx का इस्तेमाल

आप इस ऐप पर अपनी एक आईडी बनानी होगी। जिसके बाद आप अपना डेटा स्टोर कर सकते हैं। साथ ही आप अपना डेटा दूसरों के साथ भी शेयर कर सकेंगे। बता दें कि DigiBoxx ऑन-डिमांड, रियल टाइम एक्सेस और एडिटिंग जैसी कई सुविधाओं से लैस है। DigiBoxx सभी फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है। आप DigiBoxx के फाइल को InstaShare के जरिए शेयर कर सकेंगे।

DigiBoxx के लिए शुल्क

DigiBoxx के लिए शुल्क

आपको इसकी सर्विस लेने के लिए सिर्फ 30 रुपए प्रति महीने भरने होंगे। जिसमें आपको 5 टीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया जाएगा और अधिकतम 10 जीबी तक की फाइल को अपलोड करने का मौका मिलेगा। वहीं, आप अगर डिजीबॉक्स की सर्विस फ्री चाहते हैं तो इसमें आपको 20 जीबी तक की स्टोरेज दी जाएगी।

999 रुपए में 50 टीवी स्टोरेज की सुविधा

999 रुपए में 50 टीवी स्टोरेज की सुविधा

इसके अलावा मैक्सिमम 2 जीबी तक की फाइल अपलोड कर सकेंगे। इसमें आप अपने जीमेल को भी कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही 999 रुपये वाले प्लान में आपको 50 टीबी तक स्टोरेज मिलेगा और फाइल अपलोड करने की अधिकतम साइज 10 जीबी होगी। इसमें 500 लोगों को एक्सेस मिल सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
NITI Aayog has launched the Made in India Clout Service. The name of this cloud service is DigiBoxx. Although it was to be launched on August 15, it could not be done at that time. The government has kept DigiBoxx prices quite affordable. The special thing is that data will now be safe for Indians.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X