एक क्लिक में ब्लॉक करें अनचानी कॉल्स!

By Aditi
|

आधी रात को आप प्‍यारी सी नींद में होते हैं और अचानक आपका मोबाइल बज उठता है आप जरूरी कॉल समझकर उसे उठा लेते हैं और उधर से आवाज आती है - हाय मैं हूँ मंजू, करिए मुझे चटपटी बातें।

पॉवर हाउस है इन फोन्‍स की बैटरी, कीमत 10,000 रुपए से कम!पॉवर हाउस है इन फोन्‍स की बैटरी, कीमत 10,000 रुपए से कम!

ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि इन कॉल्‍स का क्‍या किया जाए। आप परेशान न हो, ऐसी बेकार की स्‍पैम कॉल्‍स को ब्‍लॉक करने के लिए इन दिनों गूगल प्‍ले स्‍टोर पर कई कॉल ब्‍लॉक करने वाले एप उपलब्‍ध हैं। आइए जानते हैं इन एप के बारे में:

क्या आपको भी लगता है स्मार्टफोन से जुड़ी ये बातें सच हैं?क्या आपको भी लगता है स्मार्टफोन से जुड़ी ये बातें सच हैं?

#1

#1

डाउनलोड करें

सेफेस्‍ट कॉल ब्‍लॉकर, एक कॉल ब्‍लॉक करने वाली एप है जो प्रीमियम वर्जन के साथ उपलब्‍ध है। इस एप की सेटिंग में जाकर किसी भी नम्‍बर को आ चुकी कॉल को ब्‍लॉक किया जा सकता है।

#2

#2

डाउनलोड करें

मि. नम्‍बर एक फ्री कॉल ब्‍लॉकर है जो 20 कॉलर्स को फ्री देखने की अनुमति देता है और इसके बाद कॉलर्स को देखने के लिए भुगतान करना पड़ता है। यह स्‍पैम कॉल और मैसेज को अपने आप ब्‍लॉक कर देता है बिना आपके द्वारा उस नम्‍बर को ब्‍लैकलिस्‍टेड किए हुए।

#3

#3

डाउनलोड करें

कॉल ब्‍लैकलिस्‍ट एक कॉल एंड एसएमएस ब्‍लॉकर है जो किसी भी अनचाहे नम्‍बर से कॉल या मैसेज को अपने आप ब्‍लॉक कर देता है। लेकिन अगर एंड्रायड का वर्जन 4.4 है या उससे ज्‍यादा है तो यह सहज एप नहीं होगा।

#4

#4

डाउनलोड करें

कॉल ब्‍लॉकर फ्री, पूरी तरह से फ्री एप है जिसमें एड नहीं आता है और इसकी मदद से आप कॉल, मैसेज और एमएमएस को भी ब्‍लॉक कर सकते हैं। इस एप में एसएमएस, एमएमएस, एंड्रायड 4.4 और इससे अधिक के वर्जन के लिए उपलब्‍ध नहीं है। इस एप के डेटा को एसडी कार्ड में सेव करने की सुविधा भी होती है।

#5

#5

डाउनलोड करें

आप इसके नाम से चक्‍कर में न पड़ें। यह पहले वाले एप से अलग एप है। इसमें भी कॉल को ब्‍लॉक को करने की सुविधा होती है। इस एप में कॉल को ब्‍लॉक करने के लिए आप उसे साइलेंट मोड़ पर लगा सकते हैं, ऑटोमैटिक कट पर लगा सकते हैं। यह एप फोन को बैट्री को ज्‍यादा खर्च नहीं करता है। इसमें कोई एड भी नहीं आता है।

#6

#6

डाउनलोड करें

ब्‍लैकलिस्‍ट प्‍लस, एक सरल और रोचक एप है जो नम्‍बरों को ब्‍लॉक करने के कई विकल्‍प देकर सिर्फ उन्‍हें ब्‍लॅाक करने की सुविधा ही देता है। आप किसी विशेष नम्‍बर को विशेष समय के लिए भी ब्‍लॉक कर सकते हैं।

#7

#7

डाउनलोड करें

मास्‍टर कॉल ब्‍लॉकर, एक हल्‍का और फ्री एप है। इसमें कई फीचर्स दिए गए है जिनका इस्‍तेमाल कोई भी यूजर आसानी से कर सकता है। आप इस एप की मदद से किसी भी नम्‍बर को कॉल करने से रोक सकते हैं और लोगों के द्वारा स्‍पैम किए गए नम्‍बर्स को भी ब्‍लॉक कर सकते हैं।

#8

#8

डाउनलोड करें

सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाने वाला एप है जिसे कॉल या मैसेज को ब्‍लॉक करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप मैसेज ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो ट्रूकॉलर मैसेंजर अपलोड करना होगा। इस एप में कॉलर को सर्च, ब्‍लॉक और स्‍पैम भी कर सकते हैं। नए वर्जन में आप यूजर का लास्‍ट सीन भी देख सकते हैं।

 

 

#9

#9

डाउनलोड करें

एवास्‍ट मोबाइल सिक्‍योरिटी एंड एंटीवायरस, एसएमएस और कॉल ब्‍लॉक करने के लिए एक एप है जिसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। इसका प्रीमियम वर्जन ज्‍यादा सिक्‍योरिटी प्रदान करता है और यूजर्स को ज्‍यादा सुविधा प्रदान करता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Now block those numbers which troubles you by calling

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X