अब पेटीएम से घर बैठे होटल भी कर सकेंगे बुक

|

देश की सबसे बड़ी वॉलेट कंपनी पेटीएम काफी पॉपुलर है। लगभग सभी हर दिन इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। पेटीएम के चलते हमें हर समय पैसे लेकर चलने की जरुरत नहीं होती है। पेटीएम हमें घर बैठे ही कई सुविधाएं देता है, जिसके चलते हमें लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलता है। पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म में एक और खास सुविधा को जोड़ दिया है।

अब पेटीएम से घर बैठे होटल भी कर सकेंगे बुक

अब हम पेटीएम की मदद से होटल बुक भी करवा सकते हैं। ऐसे में अब हमें बाहर जाते समय किसी अलग ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी। होटल की बुकिंग करने के साथ-साथ कंपनी NightStay को भी खरीद लिया है। बता दें, NightStay लग्जरी होटल में लास्ट मिनट डील्स ऑफर देने के लिए जाता है। बताया जा रहा है कि अलीबाबा की फंडिंग वाली कंपनी पेटीएम ट्रैवल बिजनेस में अपना एक्सपैंशन कर रही है। जिसके चलते इस सुविधा को भी ऐड किया गया है।

यह भी पढ़ें:- पेटीएम मनी ने दिया अपने यूजर्स को खास तोहफा, जानें डिटेलयह भी पढ़ें:- पेटीएम मनी ने दिया अपने यूजर्स को खास तोहफा, जानें डिटेल

अपनी नई सुविधाओं को प्लेटफॉर्म पर जोड़ते हुए कंपनी ने बताया कि उन्होंने ट्रैवलिंग ऑपरेशन में 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है और इसके लिए उसने बजट, लग्जरी और बिजनेस सेगमेंट में 5,000 से अधिक होटल्स के साथ पार्टनरशिप कर ली है। होटल सुविधा की बात करें तो पेटीएम लिस्ट में सरोवर, Treebo, स्टरलिंग और वी रिजॉर्ट जैसे नामों को जोड़ा गया है। कंपनी ने बताया कि उनका लक्ष्य 20 लाख होटल्स तक पहुंच बनाना है। इतना ही नहीं कंपनी ने दावा किया है कि वह 2020 तक एशिया की टॉप होटल बुकिंग डेस्टिनेशन बनने की पूरी कोशिश करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now we can book hotels with the help of PetiMe. In such a way, now we will not need any separate app when going out. Apart from booking hotels, the company has also bought NightStay. Let's say, NightStay goes to offer the last minute deals in a luxury hotel.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X