Opera ने Starmaker में किया 3 करोड़ डॉलर का निवेश

|

स्टारमेकर ऐप के बारे में तो आपने सुना ही होगा, और अगर नहीं सुना है तो हम आपको बता देते हैं। स्टारमेकर अमेरिका की एक म्यूजिक और मनोरंजन कंपनी है। इस कंपनी ने काफी कम समय में अमेरिका से लेकर इंडिया तक में काफी अच्छी पहुंच बना ली है। लोगों ने इस ऐप को अपनाया है। भारत में भी काफी सारे लोग इस ऐप में खुद गाने गाकर अपलोड करते हैं और जनता तक अपने गाए हुए गाने को पहुंचाते हैं। इसमें लोगों को रैंक भी मिलती है।

 
Opera ने Starmaker में किया 3 करोड़ डॉलर का निवेश

Starmaker और Opera की साझेदारी

अब इस स्टारमेकर को तेजी से आगे ले जाने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ओपेरा ने 3 करोड़ डॉलर रुपए के निवेश करने की घोषणा की है। लिहाजा ओपेरा कंपनी स्टारमेकर के बिजनेस में इवेंस्ट करके साझा बिजनेस करना चाहती है। इस पर कंपनी की तरफ से एक बयान सामने आया जिसमें कहा गया कि स्टारमेकर में 3 करोड़ डॉलर का निवेश करके ओपेरा ने 19.35 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके साथ-साथ ओपेरा ने इस सौदे में साल 2020 तक 51% तक हिस्सेदारी बढ़ाने का विकल्प भी रखा है।

 

स्टारमेकर के साथ व्यापार में साझेदारी करने के इस मौके पर ओपेरा के मुख्य वित्तीय अधिकारी फ्रोड जैकबसन ने कहा, "हम कंपनी में निवेश करने से काफी उत्साहित हैं और स्टारमेकर हमारे मौजूदा कंटेंट प्लेटफार्म 'ओपेरा न्यूज' का पूरक होगा"। स्टारमेकर ने अभी तक को म्यूजिक के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया है। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि ओपेरा के साथ मिलकर इस म्यूजिक रिकॉर्डिंग ऐप में क्या खास बदलाव आएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Internet service provider Opera has announced to invest 30 million dollars in order to take Starmaker fast forward. The opera company wishes to share business by evangelizing Starmaker's business. On this, a statement came out from the company, which said that Opera has purchased 19.35% stake in investing in Starmaker.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X