पेटीएम यूज़र्स बिना इंटरेस्ट फी के ट्रान्सफर करें रुपए

पेटीएम यूज़र्स के लिए खुशखबरी है, अब यूज़र्स बिना किसी प्रोसेसिंग फी के बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर पाएंगे।

By Agrahi
|

देश में चल नोटबंदी हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं। इस दौरान लोगों को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है पेटीएम का, पेटीएम की सुविधा लोगों के बेहद काम आ रही है। बैंक ट्रान्सफर हो या रिचार्ज या फिर कुछ अन्य शॉपिंग, पेटीएम पर आपको आकर्षक डील्स भी मिलती हैं। इन दिनों चाय की दुकानों पर भी पेटीएम का इस्तेमाल हो रहा है। जिससे लोग खुले रुपए देने से बच रहे हैं।

 

चालू एटीएम मशीन और कैश ढूंढने में ये एप करेगी मददचालू एटीएम मशीन और कैश ढूंढने में ये एप करेगी मदद

पेटीएम यूज़र्स बिना इंटरेस्ट फी के ट्रान्सफर करें रुपए

देश में 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगने के बाद पेटीएम ने एप से बैंक में ट्रांसफर के लिए 1% शुल्क लेना शुरू किया था। जो कि ट्रांसेक्शन फी के रूप में लिया गया। लेकिन अपने यूज़र्स के लिए इसे और आसान बनाने के लिए पेटीएम ने नया प्लान पेश किया है, जिसमें यूज़र्स के बैंक ट्रांसफर के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जानते हैं भारत में कौन सा स्मार्टफोन रहा सुपर हिट?जानते हैं भारत में कौन सा स्मार्टफोन रहा सुपर हिट?

यूज़र्स किसी भी बैंक पर ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।

इससे पहले 1% थी ट्रांसफर फी

इससे पहले 1% थी ट्रांसफर फी

नोटबंदी के ठीक बाद पेटीएम ने घोषणा की थी कि वह अपने पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफर के लिए 1% की प्रोसेसिंग फी लेगा। जबकि मोबीक्विक और फ्रीचार्ज अपने यूज़र्स को यह सुविधा मुफ्त में दे रहे थे।

अब 0% है प्रोसेसिंग फी

अब 0% है प्रोसेसिंग फी

पेटीएम ने अपने यूज़र्स की सुविधाओं और साथ ही अन्य कम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए प्रोसेसिंग फी को 0% कर दिया है। यानी कि अब यूज़र्स मुफ्त में पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अन्य जैसी है यह सुविधा
 

अन्य जैसी है यह सुविधा

इसमें कोई दोराहे नहीं है कि यह कदम पेटीएम ने दूसरे कम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए लिया है। अन्य कंपनियां जैसे मोबीक्विक और फ्रीचार्ज पहले से ही 0% प्रोसेसिंग फी की सुविधा दे रही हैं।

यदि आपने केवाईसी फॉर्मेलिटी नहीं की है, तो यह आपके लिए नहीं है!

यदि आपने केवाईसी फॉर्मेलिटी नहीं की है, तो यह आपके लिए नहीं है!

जी हां! यदि आपने केवाईसी फॉर्मेलिटी पूरी नहीं की है और आप बिना इसके ही मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको 1% फी देनी होगी। 0% प्रोसेसिंग ऑफर उन यूज़र्स के लिए नहीं मान्य होगा।

पेटीएम यूज़र्स के लिए आरबीआई गाइडलाइन्स

पेटीएम यूज़र्स के लिए आरबीआई गाइडलाइन्स

आरबीआई गाइडलाइन्स के अनुसार पेटीएम यूज़र्स केवल 10,000 रुपए प्रति माह ट्रांसफर कर सकते हैं। जबकि केवाईसी के साथ आप 100,000 रुपए तक अपने पेटीएम वॉलेट में रख सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm user Transfer Cash To Your Bank Account at 0% Interest Until December Hindi. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X