Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर बिना ऐप ओपन किए लगानी है स्टोरी, तो ये है शानदार ट्रिक

|

Instagram सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप्स में से एक है। इंस्टाग्राम पर कई शानदार फीचर्स हमें मिलते है। इसमें एक फीचर यह है कि हम स्टोरी लगा सकते है, जो 24 घंटों के बाद अपने आप हट जाती हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर एक ऐसा भी फीचर है जिससे हम ऐप के ओपन किए बिना ही Story लगा सकते हैं।

 
Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर बिना ऐप ओपन किए लगानी है स्टोरी, तो ये है शानदार ट्रिक

Instagram ऐप को बिना ओपन किए ऐसे लगाएँ Story

यदि आपके पास भी ज्यादा समय नहीं है और आप चाहते हैं, कि कोई भी स्टोरी इंस्टाग्राम ऐप के बिना खोले ही लगा दें, तो यहाँ एक तरीका हैजिसकी मदद से यह संभव हैं।

 

Facebook मैसेंजर ऐप में Soundmojis फीचर का इस्तेमाल कैसे करेंFacebook मैसेंजर ऐप में Soundmojis फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

बिना Instagram ऐप ओपन किए ऐसे लगाएँ स्टोरी -

Step 1- सबसे पहले तो आपको गूगल ऐप स्टोर में जाना होगा और वहाँ पर 'Threads From Instagram' ऐप को डाउनलोड करें।

Step 2- इसके बाद, ऐप लॉन्च करें इसके बाद ऐप ऑटोमैटिकली ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन कर लेगी।

Airtel, Jio और Vi के 2GB डेली डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्सAirtel, Jio और Vi के 2GB डेली डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

Step 3- अब इसके बाद, आप इसमें अपने फेवरिट लोगों को ऐड कर सकते हैं। जिनके साथ आप स्टोरी शेयर करना चाहते हैं।

Step 4- इसके अलावा ऐप पर आपसे कुछ परमिशन्स भी मांगी जाएंगी, जैसे कि आपके कैमरे का एक्सेस, माइक्रोफोन का एक्सेस इत्यादि।

Step 5- यहां आपको तीन सेक्शन दिखाई देंगे। पहले में आपको दूसरों की स्टोरी देखने का ऑप्शन मिलेगा। दूसरे में आप अपनी स्टोरी अपलोड कर सकते हैं। तीसरा ऑप्शन डीएम का होगा।

Step 6- अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करें। अपनी फोटो क्लिक करें और उसके बाद स्टीकर्स या फिल्टर्स का इस्तेमाल करते हुए स्टोरी अपलोड करें।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन में Instagram ऐप को ओपन किए बिना ही कोई भी स्टोरी लगा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram is one of the most popular social media platform apps. We get many great features on Instagram.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X