Remove China App: गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

|

अगर आप चीन से नफरत करते हैं तो ये ख़बर आपको काफी अच्छी लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हम आपको बता रहे हैं गूगल प्ले स्टोर पर एक नया ऐप आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। इस ऐप का नाम Remove China App है।

Remove China App: गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

इस ऐप का नाम सुनकर आपको लग रहा होगा कि ऐसा भी कोई ऐप होता है, तो आपको बता दें कि हां, अब ऐसा भी एक गूगल प्ले स्टोर पर है। इस ऐप का नाम ही है Remove China App है। इस नाम का मतलब ही चाइना के ऐप को हटाना है। इस ऐप को दो हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया है और महज दो हफ्ते में ही इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

ये एक यूज़र्स फ्रेंडली ऐप है

इस ऐप में यूज़र्स को सभी ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाती है, कि वो ऐप किस देश का है और उसका उपयोग करने से आपको किस-किस चीज का फायदा और नुकसान है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद लगता है कि इस ऐप का इंटरफेस काफी आासान है। ये एक यूज़र्स फ्रेंडली ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ये आपके फोन में मौजूद ऐप्स के बारे में सभी जानकारी देगा। ये आपके फोन को स्कैन कर देता है और सभी ऐप्स की जानकारी निकाल लेता है।

इस ऐप को बनाने वाली कंपनी का नाम OneTouch Apps Labs है। इस ऐप को डिजाइन करके गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट करने वाली कंपनी ने इस ऐप के बारे में बताया है कि ये ऐक एयुकेशनल ऐप है और इसका उद्देश्य लोगों को हर ऐप के बारे में जानकारी देना है। इसके बाद कंपनी ने कहा है कि वो किसी भी ऐप को अनइस्टॉल करने का प्रमोशन नहीं करती ना किसी को ऐसा करने कहती है।

Remove China App का मकसद

इस ऐप के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा किसी भी ऐप के बारे में जानकारी मार्केट रिचर्स के आधार पर दी जाती है। हालांकि कंपनी ने ये भी कहा कि वो किसी भी ऐप की जानकारियों की पुष्टि नहीं करती है कि वो पूर्णत: सही है या गलत। बहराल, इस ऐप के बारे में कंपनी ने ये तो कहा है कि ये किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए नहीं कहती लेकिन इस ऐप का नाम Remove China App है। इसके अलावा इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अगर आपके फोन में इसे कोई भी चीन का ऐप नहीं मिलता है तो ये एक मैसेज प्रॉमोट कर रहा है, "You are awesome, No China app found in your system" . इन दोनों चीजों को देखकर लगता है कि इस ऐप का मकसद चीनी ऐप को भारत से हटाना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you hate China, then you will like this news. This is because in this we are telling you that a new app on the Google Play store is trending a lot these days. The name of this app is Remove China App. This name itself means to remove China's app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X