फोन में चाहते हैं वॉयस असिस्टेंट ? करना होगा बस इतना सा काम

वॉइस असिस्टेंट का यूज़ करना चाहते हैं, लेकिन महंगा फोन नहीं खरीदना चाहते हैं, रॉबिन नाम का वॉइस असिस्टेंट आपकी ये परेशानी दूर कर देगा।

By Neha
|

इन दिनों ऐपल में मौजूद सीरी फीचर को काफी पसंद किया जा रहा है। ये एक वायस असिस्टेंट है। ऐपल में फोन में ये सीरी नाम से अबेलेवल है और एंड्रॉइड में ये फीचर गूगल असिस्टेंट के रूप में मौजूद है। बता दें कि फीचर सिर्फ महंगे स्मार्टफोन में ही अबेलेवल होता है।

 
फोन में चाहते हैं वॉयस असिस्टेंट ? करना होगा बस इतना सा काम

अगर आप भी वॉइस असिस्टेंट यूज़ करना चाहते हैं, लेकिन आपके फोन में न तो गूगल असिस्टेंट है न सीरी तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी इस परेशानी का सॉल्यूशन है रॉबिन वॉइस असिस्टेंट ऐप। ये एक वॉयस असिस्टेंट और फ्री ऐप है, जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस ऐप को अभी तक एक मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

 
फोन में चाहते हैं वॉयस असिस्टेंट ? करना होगा बस इतना सा काम

इस ऐप के जरिए वॉयस असिस्टेंट को कॉल करने के लिए निर्देशित कर सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस भी कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप में पार्किंग और ट्रैफिक अलर्ट के अलावा गैस की कीमतों के बारे में भी जान सकते हैं।

रॉबिन वॉयस असिस्टेंट काफी पॉपुलर है। इसे यूज करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और robin voice assistant सर्च करें। सर्च रिजल्ट इसे चूज कर इंस्टॉल कर लें और ओपन करने के बाद इसे सेटअप कर लें। बता दें कि इसमें यूजर अपने अनुसार भाषा भी बदल सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The voice assistant app robin It supports the basic commands such as calling and sending SMS. It’s one of the most popular voice assistant application.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X