अब ताली या सीटी बजाने पर मिलेगा कहीं भी रखा फोन

स्मार्टफोन यूजर अक्सर फोन रखकर भूज जाते हैं। जब फोन साइलेंट पर होता है, तो उसका मिलना और भी मुश्किल होता है। अब आप इस परेशानी से निबटने के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

By Neha
|

हमारे साथ ऐसा कितनी बार होता है कि हम अपना फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं और उसे कई घंटों तक खोजते रहते हैं। खतरनाक स्थति वो हो जाती है, जब आपको याद आता है कि आपने फोन साइलेंट मोड पर डाल रखा था। मोबाइल यूजर्स की ये एक कॉमन प्रॉब्लम है। यूजर्स की इस आदत के चलते कई बार फोन गुम भी हो जाता है और मिल ही नहीं पाता। अगर आप भी ऐसी ही किसी प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो आपकी इस परेशानी अब एक ताली या सीटी बजाते ही दूर हो जाएगी।

अब ताली या सीटी बजाने पर मिलेगा कहीं भी रखा फोन

गूगल प्लेस्टोर पर इस समय ऐसे कई ऐप्स उपलब्ध हैं, जो स्मार्टफोन यूजर्स को उनके कहीं भी रखे फोन को ढूंढने में मदद करते हैं। आपको सिर्फ प्लेस्टोर पर जाकर वह ऐप डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल करने होंगे। आज हम आपको ऐसे टॉप थ्री ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

clap to find ऐप-

clap to find ऐप-

यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें यूजर्स कहीं भी रखे फोन को ताली बजाकर खोज सकते हैं। ताली बजाते ही फोन रिंग करने लगेगा चाहे, लो साइलेंट मोड पर क्यों न हो। इस ऐप की खास बात ये भी है कि ये ऐप इंटरनेट कनेक्शन ऑफ होने पर भी रिंग करेगा।

Wheres My Droid ऐप-

Wheres My Droid ऐप-

ये एक ऐसा ऐप है, जिसके जरिए आप फोन को रिंग दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन पर किसी भी नंबर से एक मैसेज भेजना होगा। उस मैसेज में वो लाइन होनी चाहिए, जो आपने ऐप को इंस्टॉल करते समय सेट की हो। आपके स्मार्टफोन में वो मैसेज पहुंचते ही रिंग करने लगेगा और आप आसानी से अपने फोन तक पहुंच सकेंगे।

whistle phone finder PRO ऐप-

whistle phone finder PRO ऐप-

अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से मैसेज पहुंचे, तो आपके यहां एक और ऐप भी है। इस ऐप की मदद से आप सीटी बजाते ही अपना फोन खोज सकेंगे। इस ऐप में भी साइलेंट मोड पर आपका फोन काम करेगा।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
here are the best three app that can find your lost smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X