Useful Govt Apps: बहुत काम के हैं ये सरकारी ऐप्स, अपने मोबाइल में आज ही कर लें इंस्टॉल

|

Useful Govt Apps: स्मार्टफोन आज हर किसी के पास हैं और ढेर सारे ऐप्स भी इंस्टॉल कर रखें हैं लेकिन शायद आपने कई जरूरी ऐप्स को अपने फोन में जगह नहीं दी होगी, जो कि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। खैर, आज हम आपको उन सरकारी मोबाइल ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर व्यक्ति के मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो तो उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

 
बहुत काम के हैं ये सरकारी ऐप्स, अपने मोबाइल में आज ही कर लें इंस्टॉल

बहुत काम के हैं ये सरकारी मोबाइल ऐप्स - Useful Govt Apps For Android

हमने यहाँ नीचे कुछ काम के सरकारी मोबाइल ऐप्स (Useful Govt Apps) के बारे में बताया है जिन्हें अगर आपने अभी तक इंस्टॉल नहीं किया हैं, तो आज ही अपने फोन में इंस्टॉल कर दें।

DigiLocker

DigiLocker

सरकार द्वारा पेश किए गए ऐप्स में डिजिलॉकर वाकई बहुत ही उपयोगी ऐप हैं जिसमें आप अपने सरकारी दस्तावेजों को स्टोर करके रख सकते हैं और अगर कहीं फिजिकल कॉपी भूल गए हैं तो आप DigiLocker ऐप की मदद से अपने द्वारा स्टोर किए गए डॉक्युमेंट्स काम में ले सकते हैं।

mAadhaar मोबाइल ऐप

mAadhaar मोबाइल ऐप

आधार कार्ड आज सभी नागरिकों के पास होना अनिवार्य है। mAadhaar ऐप पर आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि कभी आधार कार्ड भूल जाते हैं और जरूरत हैं, तो आप एम आधार ऐप पर देख सकते हैं और उसको डाउनलोड कर सकते हैं।

UMANG ऐप
 

UMANG ऐप

सरकार का उमंग ऐप भी बहुत उपयोगी है और इसको Google Play Store पर 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। ऐप में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती है जैसे EPFO, Aadhaar, बिल पेमेंट, डिजिलॉकर इत्यादि सेवाएँ मिलती है।

MyGov

MyGov

MyGov जो भारत सरकार का प्रमुख मोबाइल ऐप हैं। यह ऐप आज सभी भारतीय यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इस ऐप से आपको सरकार से जुड़ी हर खबर मिलती रहेगी, जैसे सरकार ने कोई नई घोषणा की हो या कोई नई स्कीम आयी है तो आपको तुरंत खबर मिल जाएगी।

GST Rate Finder

GST Rate Finder

जीएसटी रेट फ़ाइंडर ऐप को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) द्वारा तैयार किया गया है। इस ऐप पर यूजर्स जीएसटी रेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जान सकते हैं वर्तमान GST रेट्स क्या हैं।

BHIM UPI App

BHIM UPI App

पेमेंट के लिए आप भीम यूपीआई ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं क्योंकि यह एक सरकारी ऐप हैं। इस ऐप से आप किसी को भी UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।

ePathshala

ePathshala


NCERT ने ई पाठशाला ऐप को तैयार किया है जिसमें यूजर्स किताबें पढ़ सकते हैं और वो भी बिना किसी एड्स और बिलकुल फ्री।

Indian Police at Your Call App

Indian Police at Your Call App

भगवान न करें कभी ऐसा दिन आए कि पुलिस को कॉल करना पड़े लेकिन अगर कभी जरूरत पड़ जाती है, तो आपके लिए नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर द्वारा तैयार किया गया यह ऐप काफी मददगार साबित होगा।

mParivahan

mParivahan


जिन लोगों के पास गाड़ी है चाहे बाइक हो या कार, उनके लिए mParivahan काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है। इस ऐप से यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Some Of the Most Useful Govt Apps For Android Users

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X