म्यूज़िक का नया प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च, नाम Spotify

|

स्मार्टफोन के साथ-साथ हमें काफी सारे ऐप्स की जरुरत होती है। जिससे हमारा मनोरंजन हो सके। उसी तरह हमारे पास काफी सारे म्यूजिक ऐप्स भी मौजूद है। जिसमें हम पूरे दिन अपनी पसंद के गाने सुन सकते हैं। अगर आप सच में एक म्यूजिक लवर हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। बता दें, ऑनलाइन ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify ने भारत में भी अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सर्विस को पेश कर दिया है।

म्यूज़िक का नया प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च, नाम Spotify

Spotify ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग

Spotify ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इस सर्विस की मदद से अब इंडियन यूजर्स भी Spotify ऐप को ऐप स्टोर, गूगल प्ले और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, भारत में Spotify ऐप अपनी दो तरह की सर्विस पेश करेगा। जिसमेंन एड बेस्ड फ्री सब्सक्रिप्शन सर्विस और सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस मौजूद है। सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 119 रुपये प्रति माह होगी। हालांकि कंपनी आपको एक महीने का ट्रायल फ्री देगी। यूजर्स 13 रुपये की कीमत के साथ एक दिन का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इस सर्विस के साथ यूजर्स अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तमिल और तेलगू भाषा के गानोंं का लुफ्त उठा सकेंगे।

सब्सक्रिप्शन कीमत

Spotify प्लैटफॉर्म कई प्रकार के प्लान्स की पेशकश की है। अगर यूजर्स एक हफ्ते के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसके लिए उन्हें 39 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं, एक महीने वाले सब्सक्रिप्शन की कीमत 129 रुपये होगी। वहीं तीन और छह महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 389 और 719 रुपये होगी। अगर आप इस सर्विस को एक साल के लिए अपनाते हैं तो आप इसे 1189 रुपये में खरीद सकते हैं।

वहीं, कंपनी ने पेमेंट को लेकर भी सुविधा पेश की है। बता दें, सब्सक्रिप्शन की पेमेंट यूपीआई और पेटीएम से की जा सकती है। वहीं, अगर आप एक महीना ट्रायल फ्री चाहते हैं तो आपको मास्टरकार्ड या फिर वीजा कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी ने इंडियन स्टूडेंट के लिए कुछ खास ऑफर भी लॉन्च किए हैं। बता दें, प्रीमियम प्लान खरीदने वाले सब्सक्राइबर्स हाई क्वालिटी में गाने सुन व डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Online audio streaming platform Spotify has also introduced its music streaming service in India. Spotify is the largest platform for online music streaming. With the help of this service, Indian users can now download the Spotify app directly from App Store, Google Play and Microsoft Store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X