Telegram ने नए साल के मौके पर लॉन्च किए कई नए धाँसू फीचर्स

|

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने 2021 के आखिरी दिन कई नए फीचर जारी किए है। टेलीग्राम एक iMessage-style रिएक्शन टूल के साथ-साथ एक दिलचस्प फीचर प्रदान करता है जो आपको टेक्स्ट के कुछ हिस्सों को छिपाने की अनुमति देता है।

Telegram ने नए साल के मौके पर लॉन्च किए कई नए धाँसू फीचर्स

और टेलीग्राम ने इस फीचर का नाम स्पॉयलर (Spoiler) दिया है। Telegram का एक और फीचर लॉन्च किया है जो ट्रांसलेशन में मदद करता है। निःसंदेह ये फीचर्स काफी शानदार रहने वाले हैं। हालांकि व्हाट्सएप (WhatsApp) और सिग्नल (Signal) सहित अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में मैसेज ट्रांसलेशन उपलब्ध नहीं है। तो आइये बात करते हैं इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) के इन सभी नए फीचर्स के बारे में विस्तार से और जानते हैं कि ये फीचर्स काम कैसे करते हैं।

इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने मैसेज पर इमोजी के रूप में रिएक्शन करने का भी फीचर जोड़ा है जो इससे पहले iMessage, WhatsApp और मैसेंजर पर उपलब्ध था। यानी अब टेलीग्राम यूजर्स किसी भी चैट पर व्हाट्सएप की तरह रिएक्शन दे सकते हैं, लेकिन ये रिएक्शन एनिमेटेड हैं।

मैसेज रिएक्शन फीचर को यूज करने के लिए आपको मैसेज पर सिर्फ एक बार टैप करना है। उसके बाद जो-जो रिएक्शन उपलब्ध हैं उनमें से आप कोई एक चुन सकते हैं। इसके बाद वह एनिमेटेड रिएक्शन देखने को मिलेगा।

स्पॉयलर का उपयोग करके मैसेज के टेक्स्ट को करें हाइड

यूजर्स अपने टेक्स्ट के किसी भी हिस्से को चुनने के लिए स्पॉयलर फीचर का उपयोग कर सकते हैं और टाइप करते समय नया 'स्पॉयलर' लागू कर सकते हैं।

स्पॉइलर फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

Telegram पर स्पॉइलर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी को भी मैसेज भेजने के लिए टेक्स्ट टाइप करना होगा और उसके बाद उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करके Spoiler के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद वो टेक्स्ट पूरी तरह से बिखरा हुआ नजर आएगा।

जब रिसीवर उस मैसेज को रिसीव करेगा और उस टेक्स्ट पर टैप करेगा तो वो टेक्स्ट दिखने लगेगा। और बैक जाने पर पहले जैसा हो जाएगा। यह फीचर व्हाट्सएप में भी नहीं है। हालांकि आप भी मानते हैं कि व्हाट्सएप के मुकाबले Telegram पर ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। साथ ही टेलीग्राम कई सारे बोट्स भी मिलते हैं जिनका उपयोग भी बहुत है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Telegram Launched Many Cool Features on End Of The Year

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X