टेलीग्राम : व्हाट्सऐप नहीं पसंद तो इसे करें डाउनलोड

By Agrahi
|

चैटिंग ऐप में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। व्हाट्सएप के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं टेलीग्राम की। टेलीग्राम एक सिंपल मैसेजिंग ऐप है जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान है। इस ऐप का इंटरफ़ेस काफी आसान है।

जियोफोन: कब कैसे और कहां करें फोन प्री-बुकजियोफोन: कब कैसे और कहां करें फोन प्री-बुक

टेलीग्राम : व्हाट्सऐप नहीं पसंद तो इसे करें डाउनलोड

यदि आप टेलीग्राम के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो अब जान लीजिए। इस ऐप में आपको वीडियो कॉलिंग की सुविधा तो नहीं मिलती है, लेकिन यह वह्ट्सऐप जितना कॉम्प्लीकेटेड नहीं है।

जियोफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कॉलिंग लाइफटाइम फ्रीजियोफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कॉलिंग लाइफटाइम फ्री

थीम

थीम

टेलीग्राम में आपको नई थीम क्रिएट करने की सुविधा मिलती है। इसमें आपको ढेरों बैकग्राउंड मिलेंगे। जिनमें से आपको कोई भी चुन सकते हैं। इसकी डार्क थीम सबसे आकर्षक है।

एलईडी लाइट कलर

एलईडी लाइट कलर

नोटिफिकेशन के लिए टेलीग्राम में एक शानदार फीचर दिया गया है। आप टेलीग्राम नोटिफिकेशन के लिए अपनी पसंद का कलर चुन सकते हैं। जो कि शायद ही किसी अन्य ऐप में है।

भेजे हुए मैसेज को करें डिलीट

भेजे हुए मैसेज को करें डिलीट

टेलीग्राम में एक और मजेदार फीचर है, जो कि यूज़र्स को भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से यदि आप किसी को गलती से कोई मैसेज भेज देते हैं तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं।

टेलीग्राम लॉक

टेलीग्राम लॉक

टेलीग्राम पर आपको इस ऐप को लॉक करने का फीचर मिलता है, यानी कि फोन के और बाकी ऐप के लॉक से अलग आप अपने टेलीग्राम का एक पासकोड रख सकते हैं। अब यदि किसी को आपके फोन का कोड पता भी हो तो टेलीग्राम के अलग कोड से इसे कोई भी अनलॉक नहीं कर पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Telegram the best app to replace whatsapp. know everything about this aap, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X