Jio में सबसे अच्छी "डू नॉट डिस्टर्ब" सर्विस का उठाएं फायदा

|

आजकल सभी लोग मोबाइल फोन का यूज़ दिनभर करते हैं। इस दौरान कई बार हमारे फोन में प्रोमोशन कॉल्स आते रहते हैं। जिसकी वजह से हम काफी परेशान रहते हैं। हम कई बार अपने काम में व्यस्त रहते हैं, कहीं किसी मीटिंग में रहते हैं और उस वक्त भी प्रोमोशनल कॉल हमें डिस्टर्ब कर देते हैं। इस समस्या ने निजात पाने के लिए लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों ने डीएनडी यानि डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस का विकल्प देती है लेकिन हर तरह की कॉल्स ब्लॉक हो जाती है।

 
Jio में सबसे अच्छी 'डू नॉट डिस्टर्ब' सर्विस का उठाएं फायदा

कई बार आपको कुछ प्रोमोशनल कॉल्स की जरूरत होती है लेकिन डू नॉट डिस्टर्ब एक्टिवेट करने से सभी कॉल्स ब्लॉक हो जाती है। ऐसे में आप अपनी जरूरतमंद कॉल भी नहीं ले पाते हैं। अगर आपके पास जियो सिम है, तो इस समस्या का हल मिल सकता है। जियो ने अपने सर्विस में एक खास फीचर रखा है जिसके जरिए आप अपने काम के हिसाब से प्रोमोशनल कॉल्स को बंद कर सकते हैं। वहीं जिस प्रोमोशन्ल कॉल की जरूरत हो, उसे चालू भी रख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- Jio की 7 सहायक कंपनियां, जानने के लिए इसे पढ़ेंयह भी पढ़ें:- Jio की 7 सहायक कंपनियां, जानने के लिए इसे पढ़ें

जियो कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए अपने माई जियो ऐप में डू नॉट डिस्टर्ब का एक खास विकल्प दिया है। जिसे आप जब चाहे एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे माई जियो ऐप डाउनलोड करके आना होगा। इसके बाद MyJioApp में लॉगिन करके आपको सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर आपको मेन्यू आइकॉन मिलेगा, उस पर टैप करें। अब सेटिंग में जाएं और सर्विस सेटिंग को चुनें।

यह भी पढ़ें:- जियो यूजर्स हर रोज 7GB डेटा इस्तेमाल करते हैंयह भी पढ़ें:- जियो यूजर्स हर रोज 7GB डेटा इस्तेमाल करते हैं

Jio में सबसे अच्छी 'डू नॉट डिस्टर्ब' सर्विस का उठाएं फायदा

यहां पर आपको DO NOT DISTURB का विकल्प मिलेगा, जिसे एक्टिवेट करके आप सभी कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आफ चाहते हैं कि कुछ प्रोमोशनल कॉल्स बंद ना हो तो नीचे आपको कई विकल्प मिलेंगे। आप अपने अनुसार जिस प्रोमोशनल कॉल को चाहें तो बंद या चालू कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Many times you need some promotional calls but activating Do not disturb will block all calls. In such a situation, you can not even take your needy calls. If you have a live SIM, then you can get a solution to this problem. Geo has made a special feature in his service. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X