'दिल्ली' में हैं तो इन 5 एप्स को अभी करें डाउनलोड..!

By Agrahi
|

दिल्ली की दौड़ती भागती जिंदगी इतनी बिजी होती है कि इसमें खुद के लिए भी समय निकाल पाना भी मुश्किल है। दिल्ली के इस स्पीडी लाइफस्टाइल में खुद को ढलना आसान नहीं है। ऐसे में अपनी जरूरतों जैसे ग्रोसरी, लांड्री और अपने लिए एक अच्छी जगह के देखने के लिए हम अन्य लोगों पर निर्भर नहीं हो सकते हैं।

क्या आपने कहा इंटरनेट को थैंक्स..!क्या आपने कहा इंटरनेट को थैंक्स..!

दिल्ली के लोगों की यही मुश्किल आसान करने के आ गयी हैं कुछ बेहद काम की एप्स। ये एप्स आपको कई चीजों में मदद कर सकती हैं। घर ढूंढने से लेकर, खाना आर्डर करना, लांड्री आदि ये एप्स इन सबका ध्यान रखती है।

5 एप्स जो देगी फ्री मोबाइल डेटा..!5 एप्स जो देगी फ्री मोबाइल डेटा..!

फिर देर किस बात की, चलिए जानते हैं इन एप्स को कर लेते हैं दिल्ली मुट्ठी में-

फ्लैटचैट

फ्लैटचैट

उन लोगों के लिए फ्लैटचैट एक बहुत काम की एप है जो या तो अपने लिए रहने की जगह ढूंढ रहे हों या कोई रूममेट चाहते हों। इस एप में आपको घरों के ओनर मिलेंगे, पीजी के ओनर मिलेंगे और साथ ही वो लोग भी जो अपने लिए रूममेट की तलाश कर रहे हों। यह एप बेहद काम की है।
इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें!

ग्रोफर्स

ग्रोफर्स

ग्रोफर्स ग्रोसरी से लेकर फ्रूट्स, सब्जी, कॉस्मेटिक्स, बेबी केयर के प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बेकरी आइटम्स आदि सभी उपलब्ध कराते हैं। ये एप क्विक डिलीवरी देती है। अब आपकी साड़ी जरूरतें ब्स एक क्लिक की दूरी पर।

इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें!

हाउस जॉय
 

हाउस जॉय

इस एप की मदद से आप अपने आस पास मौजूद वेरीफाईड प्रोफेशनल की सुविधाएं ले सकते हैं। जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रिकल, फिटनेस, लांड्री आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें!

स्वीगी

स्वीगी

स्वीगी पर आप खाना ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इसमें आपको खाने की काफी वैरायटी मिलती है। स्वीगी लोकल रेस्टोरेंट से खाना आप तक पहुंचाते हैं।

इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें!

लोकलओये

लोकलओये

यह लोकल सर्विस पाने का सबसे आसान और सिंपल तरीका है। यहां आप कई तरह के प्रोफेशनल हीरे कर सकते हैं। जैसे योग इंस्ट्रक्टर, फिटनेस ट्रेनर, जुम्बा इंस्ट्रक्टर, वेडिंग प्लानर आदि।

इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें!

अन्य टेक स्टोरीज

अन्य टेक स्टोरीज

अब कभी नहीं होगी 'बैटरी लो' होने की प्रॉब्लम..!अब कभी नहीं होगी 'बैटरी लो' होने की प्रॉब्लम..!

ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!

iPhone से कवर की इंडियन वेडिंग, फोटो हुईं वायरल!iPhone से कवर की इंडियन वेडिंग, फोटो हुईं वायरल!

5 एप्स जो देगी फ्री मोबाइल डेटा..!5 एप्स जो देगी फ्री मोबाइल डेटा..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट व लाइक करें हमरा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
We all know that Delhi is one the most busiest cities our country. so we bring you some good news which can help you. these 5 apps can really make your life easy in Delhi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X