फोन डाटा बैकअप के लिए बेस्ट हैं ये एप्स!

By Agrahi
|

हमारे फोन में कई जरुरी डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट व मीडिया फाइल होती हैं। इनके खो जाने का हर यूजर को डर रहता है। सभी की कोशिश रहती है की ऐसे डाटा को सुरक्षित रखे। इसके लिए जरुरी है कि इस डाटा का कोई बैकअप तैयार कर लिया जाए।

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ इस साल कुछ ऐसा हो जाएगा स्मार्टफोन!एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ इस साल कुछ ऐसा हो जाएगा स्मार्टफोन!

आज हम बात कर रहे हैं ऐसी एंड्रायड एप्स की जो आपके फोन के डाटा को अच्छी तरह से मैनेज करती है। ये एंड्रायड एप्स आके डाटा का बैकअप रिस्टोर कर लेती हैं और उसे सुरक्षित रखती हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन काम की एप्स पर-

सुपर बैकअप: एसएमएस एंड कॉन्टेक्ट्स

सुपर बैकअप: एसएमएस एंड कॉन्टेक्ट्स

बैकअप और डाटा रिस्टोर करने के लिए सुपर बैकअप: एसएमएस एंड कॉन्टेक्ट्स एप काफी अच्छी है। यह यूजर को फोन का पूरा डाटा बैकअप करने की सुविधा देती है। इसमें आपके एप्स, कॉल लोग, कॉन्टेक्ट्स व अन्य सभी चीजें शामिल हैं।

एप : 2

एप : 2

टाइटेनियम बैकअप एप के जरिए फोन में मौजूद डाटा का बैकअप तैयार किया जा सकता है। यह आपके एसडी कार्ड के डाटा का भी बैककप देती है।

एप : 3

एप : 3

डाटा बैकअप के लिए गो बैकअप एंड रिस्टोर प्रो एप काफी शानदार है। यह एप कॉन्टेक्ट्स, एप्स, कॉल लॉग व अन्य सभी चीजों का बैकअप देती है।

एप : 4

एप : 4

जी क्लाउड बैकअप एप डाटा बैकअप के लिए काफी पसंद की जाती है। इससे फोन का डाटा ऑनलाइन स्टोरेज में सेफ किया जाता है।

एप : 5

एप : 5

फोन का रिस्टोर करने लिए हीलियम-एप सिंक एंड बैकअप एप एक और शानदार एप है। इस एप का कंप्यूटर व क्लाउड बैकअप यूजर को इनफार्मेशन का एक्सेस आसानी से करने देती है। यह एप यूजर को अपना पूरा डाटा दूसरे एंड्रायड डिवाइस में सिंक करने की सुविधा भी देती है।

एप : 6

एप : 6

यह एप यूजर को फ्री ऑनलाइन स्टोरेज की सुविधा देती है। यह खुद ही आपके वनड्राइव अकाउंट में कैमरा बैकअप का इस्तेमाल कर फोटोज व विडियोज अपलोड कर देती है।

एप : 7

एप : 7

अपने फोन के डाटा, फोटोज आदि का बैकअप बनाने के लिए ड्रॉपबॉक्स एक सेफ एप है। यह गूगल प्ले स्टोर में मौजूद सबसे सेफ एप में से एक है।

एप : 8

एप : 8

सीएम बैकअप एक सेफ, सिंपल व फ्री क्लाउड स्टोरेज एप है। यह आपके फोन का डाटा बैकअप कर लेती है।

अन्य टेक स्टोरीज

अन्य टेक स्टोरीज

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ इस साल कुछ ऐसा हो जाएगा स्मार्टफोन!एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ इस साल कुछ ऐसा हो जाएगा स्मार्टफोन!

ऐप्स की दुनिया में धमाल मचा रहे मेड इन इंडिया ऐप्सऐप्स की दुनिया में धमाल मचा रहे मेड इन इंडिया ऐप्स

ये टॉप 6 एप्स आपको बना देंगी डिटेक्टिव..!ये टॉप 6 एप्स आपको बना देंगी डिटेक्टिव..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य टेक स्टोरीज के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
these apps are the best to backup your data. You can download them from Google play store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X