आपके फोन की बैटरी बर्बाद कर रही हैं ये एप्स

By Agrahi
|

एक स्मार्टफोन कितना भी स्मार्ट एप्स के बगैर अधूरा ही रहता है। स्मार्टफोन को खरीदकर हम सबसे पहला काम एप्स डाउनलोड करने का ही करते हैं। इनमें कई तरह की एप्स शामिल होती हैं, कुछ एंटरटेनमेंट की तो कुछ बेहद जरुरी काम की। साथ ही कुछ ऐसी भी होती हैं जो कभी कबार काम आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एप्स का आपके फोन पर क्या असर पड़ता है?

 

जल्द होने को है सैमसंग का धमाका, जानिए क्या है ये!जल्द होने को है सैमसंग का धमाका, जानिए क्या है ये!

आपके फोन की बैटरी बर्बाद कर रही हैं ये एप्स

स्मार्टफोन में मौजूद कई एप्स वाकई जरुरी होती हैं, और वह आपके फोन के लिए भी सुरक्षित होती हैं। लेकिन ऐसी भी कई एप्स होती हैं जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को बर्बाद कर देती हैं। यह एप्स हर समय आपके स्मार्टफोन में रन करती हैं, चाहे आप फोन इस्तेमाल कर रहे हों या नहीं।

आईफोन की होमबटन को सही करने की ट्रिक्‍सआईफोन की होमबटन को सही करने की ट्रिक्‍स

यही कारण है कि कई स्मार्टफोन यूज़र्स को बैटरी लाइफ से शिकायत होती है। फोन को कितना भी चार्ज किया जाए, उसकी बैटरी बहुत जल्दी ख़त्म होने लगती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एप्स के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें आप न ही डाउनलोड करें तो अच्छा होगा। इनमें से कई एप्स बेहद फेमस भी हैं।

फेसबुक एप

फेसबुक एप

यह एप लगभग हर स्मार्टफोन यूज़र के फोन में होती है। हम में से कई इस पर पूरा टाइम एक्टिव भी रहते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एप सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करने वाली एप्स में से एक है।

स्नैपचैट

स्नैपचैट

सोशल मीडिया एप्स सस्बे ज्यादा पसंद की जाती हैं। इन दिनों स्नैपचैट का बुखार सभी को चाहे फिर वो कोई सेलेब्रिटी हो या आमजन। लेकिन यह एप स्टोरेज के साथ ही बैटरी भी अधिक खर्च करती है।

नेटफ्लिक्स
 

नेटफ्लिक्स

इस में कोई शक नहीं की नेत्फ्लिक्स भी उन एप्स में से एक है जो अधिक बैटरी कंज्यूम करती हैं। इस एप से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।

एवीजी एंटी वायरस एप

एवीजी एंटी वायरस एप

एंटी वायरस एप आपके फोन की सुरक्षा के लिए काम आती है। लेकिन आपको बता दें कि ये फोन की बैटरी की सुरक्षा नहीं करती है, बल्कि काफी बैटरी खर्च करती है।

गेमिंग एप

गेमिंग एप

कई गेमिंग ऐप्स भी हैं जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को खतरे में डालती हैं। जैसे कि हाल हीमें खासा लोकप्रिय रहा पोकेमोन गो जैसे गेम भी काफी हद तक फोन की बैटरी लाइफ को कम करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the list of some of the few and popular apps, These apps can damage your smartphone battery life. So avoid downloading them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X