भूकंप से पहले आपको अलर्ट करेंगी ये एप्स!

By Agrahi
|

मोबाइल इन दिनों केवल कॉलिंग या मेसेज के लिए ही नहीं रह गए हैं। टेक्नोलॉजी ने आज के स्मार्टफोन को इतना स्मार्ट बना दिया है कि आप अपने आधे से ज्यादा काम फोन के जरिए पूरे कर सकते हैं। स्मार्टफोन में हर काम को आसान बनाने के लिए कई सारी एप्लीकेशन भी चलाई जा सकती हैं।

 

Live मैच, मूवी, सीरियल में आपके काम आ सकते हैं ये AppsLive मैच, मूवी, सीरियल में आपके काम आ सकते हैं ये Apps

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

MY Quake एप आपके आस-पास आने वाले भूकंप को परखती है। यूसी बर्कले सिसमोलोजिकल लेबोरेटरी की यह एप एड-फ्री एप है. इस एप को यूज करना भी काफी आसान है।

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

इस एप से भी यूजर को भूकंप की जानकारी मिलती है। आप इन्हें मैप में या लिस्ट मोड में देख सकते हैं। इस एप में न्यूज़फीड की सेवा भी है।

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स
 

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

यह एप आपको अलर्टस और नोटिफिकेशन भेजती है यदि आपके एरिया में भूकंप हो।

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

कोई भी प्राकृतिक आपदा आने पर आप इस एप को यूज कर सकते हैं। यह एप आपको आगे का प्लान करने में मदद करती है।

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

यूजर को इसमें परिवार, दोस्तों व प्रियजनों का एक सर्किल बनाना है। यह एप फिर सभी की लोकेशन ट्रैक करेगी और जैसे वह घर, स्कूल या किसी जगह पर पहुंचेंगे तो यूजर को अलर्ट करेगी।

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

फेमा एप यूजर को मौसम सम्बन्धी अलर्ट देती है और साथ यह भी बताती है कि आप कैसे सेफ रह सकते हैं. इसमें आपके आस-पास के शेल्टर्स और डिजास्टर recovery सेंटर के मैप होते हैं।

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

यह काफी कारगर एप्लीकेशन है. इस एप्प के यूजर को युएसजीएस द्वारा अलर्टस मिलते हैं। इसमें इमरजेंसी किट के लिए टिप्स भी दिए गए हैं। जो कि आपातकाल स्थिति में आपके काम आ सकते हैं।

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

भूकंप जैसी स्थिति में काम आएंगी ये एप्स

वो लोग जो दुनिया में आए हर भूकंप की जानकारी चाहते हैं उनके लिए यह एप एक दम सही है। इस एप की मेन स्क्रीन हाल ही में आए भूकंप की टाइमलाइन की जानकारी देती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Mobile are not only for calling and messaging these days. Technology has made them too advanced that they are actually smart enough to deal with are problems. here are some apps that can help in the time of earthquake.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X