एंड्रायड के लिए बेस्‍ट टीवी एप्‍लीकेशन, अब मोबाइल में टीवी का मजा!

By Aditi
|

एंड्रायड फोन का यूज कई कामों के लिए होता है इसीलिए लोगों में इसे खरीदने को लेकर विश्‍वास बढ़ता जा रहा है। फोन कॉल, गेम, सोशल साइट्स से कनेक्‍शन और यूजरफ्रैंडली फीचर होने के कारण इसे हर कोई इस्‍तेमाल कर सकता है।
इन दिनों, यंग जेनरेशन टीवी भी फोन पर ही देख लेती है।

 

गैजेट्स की स्‍क्रीन को रखें साफ़, न करें ये कॉमन गलतियाँ!गैजेट्स की स्‍क्रीन को रखें साफ़, न करें ये कॉमन गलतियाँ!

अगर आप भी अपने एंड्रायड फोन पर टीवी देखना चाहते हैं तो आपको आर्टिकल में दिए गए कुछ एप्‍लीकेशन को अपने फोन में इंस्‍टॉल करना होगा और आप फ्री में टीवी देख सकते हैं। टीवी देखने के लिए अपने फोन में इंस्‍टॉल करें ये एप्‍लीकेशन:

#1

#1

आप सभी ने हॉटस्‍टार का विज्ञापन देखा ही होगा। तो देर किस बात की है... अपने फोन के गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाएं और वहां से इस एप को डाउनलोड कर लें। यह फ्री एप है जिसमें कई भाषाओं में फिल्‍में या सोप ओपरा या क्रिकेट का लाइव मैच देखा जा सकता है।

#2

#2

डिश एनीवेयर भी ऑनलाइन टीवी देखने के लिए हेल्‍पफुल एप है लेकिन इसके लिए ऑन्‍लाइन डिश एकाउंट होना आवश्‍यक होता है। अब तक 10 मिलियन यूजर्स इसका इस्‍तेमाल कर चुके हैं।

#3
 

#3

यह एक पापुलर एंड्रायड टीवी एप है। इसे प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें लगभग 150 चैनल देखने की सुविधा है साथ ही इसमें पॉज एंड प्‍ले की सुविधा भी दी गई है।

#4

#4

गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड होने वाला यह एप, मोबाइल में एचडी क्‍वालिटी प्रदान करता है जिससे देखने में काफी अच्‍छा लगता है।

#5

#5

मोबाइल पर अगर अच्‍छी क्‍वालिटी क टीवी देखने का मन है तो ये एप कमाल का है। इसे प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड करें और फोन में मजे से टीवी देखें।

#6

#6

आईडिया के द्वारा आईडिया लाइव मोबाइल टीवी को लांच किया गया, जिसमें आठ भाषाओं में टीवी को मोबाइल पर देखा जा सकता है।

#7

#7

ये हटकर टीवी एप है इसमें आप प्रोग्राम को डाउनलोड या रिकॉर्ड करके बाद में भी देख सकते हैं।

#8

#8

वोडाफोन के द्वारा मोबाइल टीवी लाइव एप को लांच किया गया, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के चैनल को कभी भी कहीं भी देख सकते हैं।

#9

#9

बीएसएनएल के द्वारा इस एप को लांच किया गया जिसमें यूजर्स कई चैनलों को देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए मोबाइल में अच्‍छा इंटरनेट कनेक्‍शन होना जरूरी है।

#10

#10

वीडियोकॉन डी2एच के द्वारा इस एप को एंड्रायड के लिए बनाया गया है। इसमें 80 से ज्‍यादा चैनल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
these are the best live tv apps for android phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X