व्हाट्सएप से हो गए हैं बोर, तो डाउनलोड करें ये मस्त एप्स

व्हाट्सएप नहीं है, या हो गए हैं व्हाट्सएप से बोर तो डाउनलोड करें ये एप्स।

By Agrahi
|

व्हाट्सएप एक शानदार चैटिंग एप है। एप को और बेहतर बनाने के लिए लगातार हो रहे बदलाव और नए फीचर्स इस एप को वाकई कमाल बनाते हैं। यह एप यूज़र्स को काफी अच्छी सुविधाएं भी देती हैं। लेकिन उन यूज़र्स का क्या जो इससे बोर हो गए हों।

व्हाट्सएप से हो गए हैं बोर, तो डाउनलोड करें ये मस्त एप्स

नहीं निराश होने की तो बिलकुल भी जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 चैटिंग एप जो हैं व्हाट्सएप की सबसे बड़ी राइवल हैं। इनमें आपको व्हाट्सएप जैसी ही सुविधाएं मिलेंगी। विडियो कॉलिंग से लेकर वॉयस कॉल, मीडिया फाइल शेयरिंग जैसे कई फीचर्स इन एप्स में हैं।

तो अभी करें डाउनलोड-

हाइक

हाइक

चैटिंग के लिए हाइक मैसेजिंग एप भी काफी इस्तेमाल की जाती है, यह एप भी कई शानदार फीचर्स के साथ आती है।

काकाओ टॉक

काकाओ टॉक

काकाओ टॉक काफी इस्तेमाल की जाने वाली एप है, इसेमें कई मजेदार फीचर्स हैं। यदि आप व्हाट्सएप से बोर हो गए हों, तो यह एक अच्छा आप्शन है।

लाइन

लाइन

व्हाट्सएप के आने से पहले तक यह एप बेहद प्रचलित थी, आज भी कई लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं। यह काफी दिलचस्प फीचर के साथ आती है।

स्काइप

स्काइप

विडियो कॉलिंग के लिए पहले केवल स्काइप ही हुआ करती थी, जिससे विदेशों तक में फ्री कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता था। अब भी स्काइप उतनी ही पॉपुलर है।

टेलीग्राम

टेलीग्राम

सिंपल और बेहद साधारण इंटरफ़ेस के साथ आती है टेलीग्राम एप। यह इस्तेमाल करने में बेहद आसान है।

वाईबर

वाईबर

व्हाट्सएप और वाइबर काफी मिलती जुलती हैं, दोनों में ही वॉयस कॉलींग और विडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं हैं।

फेसबुक मैसेंजर

फेसबुक मैसेंजर

आप में से कई यूज़र्स होंगे जो चैटिंग के लिए फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते होंगे। व्हाट्सएप की ही तरह मैसेंजर में भी काफी नए फीचर्स आ चुके हैं जो इस एप को और मजेदार बनाते हैं।

बीबीएम

बीबीएम

जी हां बीबीएम, पहले कि ही तरह आज भी यह एप चर्चित है। चैटिंग में इस एप का कोई जवाब नहीं है।

वीचैट

वीचैट

वीचैट भी काफी पॉपुलर है, इस एप को ईस्तेमाल करना भी बेहद आसान है, इसमें कई तरह के फीचर्स हैं जो यूज़र्स को एंटरटेन करते हैं।

गूगल आलो

गूगल आलो

गूगल की पिछले साल पेश की गई यह एप काफी पसंद की जाती है, इससे विडियो कॉलिंग जैसी सुविधा भी मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
These are the top 10 whatsapp rivals. these chatting apps you can actually use if you are bored of whatsapp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X