बिना इंटरनेट के भी बजती हैं ये म्यूजिक एप्स!

By Agrahi
|

गूगल प्ले स्टोर में ढेरों एप्स हैं। जिनमें से म्यूजिक एप्स की संख्या भी काफी अधिक है, जो कि आपको अपने पसंद के व लेटेस्ट म्यूजिक का आनंद दिलाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एप्स में आप म्यूजिक का आनंद ऑफलाइन भी उठा सकते हैं। आपको बस एप्स में अपने पसंदीदागाने डाउनलोड करने हैं और फिर उन्हें आप कभी भी सुन पाएंगे इसके लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी।

इन एप्स की मदद से आप पायरेटेड म्यूजिक पर भी रोक लगा सकते हैं। तो फिर डाउनलोड कीजिए इन एप्स को मजा लीजिए शानदार म्यूजिक का। आइए देखते हैं कौन सी एप्स मौजूद हैं इस लिस्ट में-

#1

#1

सावन में आप हिंदी, इंग्लिश व अन्य भारतीय भाषाओं में संगीत का लुत्फ़ उठा सकते हैं। सावन के प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ आप कोई भी गाना डाउनलोड कर उसे ऑफलाइन भी सुन सकते हैं।

डाउनलोड करें

#2

#2

गाना डॉट कॉम पर आप फ्री में म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं। यदि आप इस एप में गाने डाउनलोड कर ऑफलाइन सुनना चाहते हैं तो आपको इसे सब्सक्राइब करना होगा।

डाउनलोड करें

#3

#3

हंगामा म्यूजिक व विडियो एप आपको म्यूजिक स्ट्रीम करने का विकल्प देता है। लेकिन यदि आपको गाने डाउनलोड करने हैं तो आपको इस एप को सब्सक्राइब करना होगा।

डाउनलोड करें

#4

#4

इस एप में आप 100 गाने टिक फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस एप में गाने डाउनलोड करने के लिए आपको इसका मासिक सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

डाउनलोड करें

#5

#5

एप गुवेरा में आप गाने स्ट्रीम कर सकते हैं। साथ ही गाने डाउनलोड करने के लिए आपको इसे सब्सक्राइब करना होगा।

डाउनलोड करें

#6

#6

एपल म्यूजिक कोई फ्री सेवा नहीं है। इसमें म्यूजिक का आनंद लेने के लिए आपको इसे सब्सक्राइब करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
There Google Play Store is flooded with Apps and there are several Apps there offering great number of choices to listen to Music. You can listen to Offline Music i.e Download the songs within the app and listen to them when you are not online.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X