Telegram बना दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप

|

Telegram पिछले कुछ हफ्तों में काफी लोकप्रिय हो गया है। टेलीग्राम अब इस साल का सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला नॉन गेमिंग ऐप बन गया है। आपको बता दें कि साल 2021 में टेलीग्राम ने ऐसा कारनामा किया है। व्हाट्सऐप विवाद की वजह से दुनियाभर के करोड़ों यूज़र्स ने व्हाट्सऐफ को छोड़कर टेलीग्राम का साथ अपनाया।

Telegram बना दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप

ये आंकड़ा दिन-प्रतिदिनस बढ़ता गया और अब टेलीग्राम दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला नॉन गेमिंग ऐप बन चुका है। हम आपको बता दें कि टेलीग्राम ने ये आंकड़ा गेमिंग ऐप्स की लिस्ट नहीं बल्कि नॉन गेमिंग ऐप्स की लिस्ट में बनाया है।

सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बना टेलीग्राम

टेलीग्राम के इस आंकड़े में भारत की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है। आपको बता दें कि ये आंकड़ा सेंसर टॉवर ने दिया है। इन आंकड़ों के साथ आपको यह जानना भी जरूरी है कि भारत में सिर्फ जनवरी 2021 से अभी तक 1.5 करोड़ नए यूज़र्स टेलीग्राम से जुड़े हैं।

दूसरे नंबर पर TikTok

जनवरी से सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले नॉन गेमिंग ऐप्स में सबसे पहला नाम Telegram है, दूसरे नंबर पर TikTok, तीसरे नंबर पर Signal और चौथा नंबर Facebook है। वहीं इस लिस्ट में पांचवी नंबर पर WhatsApp है।

WhatsApp को हुआ नुकसान

हालांकि आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पिछली लिस्ट में तीसरी सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप था लेकिन अब पांचवा हो गया है। इसका कारण व्हाट्सऐप का प्राइवेसी पॉलिसी विवाद रहा है और इसका फायदा सबसे ज्यादा टेलीग्राम और Signal ऐप को हुआ है।

टेलीग्राम को इंडोनेशिया में भी किया गया पसंद

Telegram को भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है और भारत के बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया है, जहां इस ऐप सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। टेलीग्राम के इस आंकड़े में इंडोनेशिया की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है।

टेलीग्राम कब शुरू हुआ?

टेलीग्राम को साल 2013 में पेश किया गया था। सबसे पहले टेलीग्राम अगस्त 2013 में आईओएस के लिए लॉन्च हुआ था। उसके बाद इसे अक्टूबर में एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध कराया गया।

क्या टेलीग्राम ऐप एक इंडियन ऐप है?

नहीं। इसे रुस में बनाया गया था लेकिन फिर कुछ नियमों की वजह से इसे जर्मनी और लंदन में ले जाया गया।

टेलीग्राम का हेडऑफिस कहां है?

इसका लीगल हेडऑफिस लंदन में है और ऑप्रेशनल हेडऑफिस दुबई में है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Telegram has become quite popular in the last few weeks. Telegram has now become the most downloaded non-gaming app of the year. Let us tell you that in the year 2021, Telegram has done such a feat.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X