अब पहले से इंस्टॉल होने के बाद भी नहीं चलेगा TikTok

|

TikTok को अब भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। भारत सरकार ने परसो यानि 29 जून को भारत में चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया है। उन 59 ऐप्स में सबसे ऊपर और पहला TikTok का था। टिकटॉक को भी भारत में बैन कर दिया गया था लेकिन जिनके फोन में पहले से टिकटॉक का ऐप था, उनके फोन में यूज़र्स टिकटॉक बंद नहीं हुआ था। अब टिकटॉक पूरी तरह से बंद हो गया है।

TikTok अब पूरी तरह से हुआ बंद

TikTok अब पूरी तरह से हुआ बंद

अगर आपके फोन में पहले से टिकटॉक इंस्टॉल था तो आप पिछले दो दिनों में टिकटॉक का इस्तेमाल कर पा रहे होंगे लेकिन अब आप वो भी नहीं कर पाएंगे। अब अगर आप टिकटॉक खोलेंगे तो आपको एक नोटिस मिलेगा। जिससे टिकटॉक इंडिया ने सूचना देते हुए बताया है कि भारत सरकार ने भारत में टिकटॉक को बैन कर दिया है।

टिकटॉक ने भेजा नोटिस

टिकटॉक ने भेजा नोटिस

इसके अलावा उस नोटिस में टिकटॉक ने ये भी बताया है कि वो इस मामले में भारत सरकार से बात कर रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझाकर टिकटॉक को दोबारा से शुरू किया जाएगा। अब टिकटॉक दोबारा से शुरू होगा या नहीं, इसके बारे में तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन फिलहाल टिकटॉक पूरी तरह से बंद हो गया है।

59 ऐप्स हुए बैन

59 ऐप्स हुए बैन

पसरो रात में 59 ऐप्स में बैन लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक समेत किसी भी ऐप को डाउनलोड करना नामुमकिन हो गया था क्योंकि वहां से उस ऐप को रिमूव कर दिया गया था। हालांकि जिन यूज़र्स के फोन में पहले से टिकटॉक इंस्टॉल था वो इसका इस्तेमाल कर पा रहे थे। अब वो यूज़र्स भी इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

TikTok के अलावा ये ऐप्स हैं शामिल

TikTok के अलावा ये ऐप्स हैं शामिल

TikTok के अलावा भी भारत सरकार ने चीन के 58 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है। उनमें ShareIt, UC Browser, Shein, Club Factory, Clash of Kings जैसे बहुत सारे ऐप्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है। Sharit, UC Browser, Baidu, Shein, Clash of Kings, DU battery saver, Helo, Likee, Xender, Mi Community, Virus Cleaner.

 
Best Mobiles in India

English summary
TikTok is now no longer accessible at all in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X