अब हर क्लिक पर मिलेगी 'परफेक्ट सेल्फी' और ढेरों लाइक्स!

By Agrahi
|

स्‍मार्टफोन यूजर्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। पहले उन्‍हें कैमरा अच्‍छा चाहिए होता था, बाद में सेल्‍फी लेने के लिए हाई मेगापिक्‍सल कैमरा चाहिए था, और अब उन्‍हें ऐसे एप चाहिए जो बेकार सी तस्‍वीरों को भी उम्‍दा बना दें।

फ्लिप्कार्ट की 'नो कॉस्ट ईएमआई' पर मिल रहे ये 9 बेस्ट स्मार्टफोन!फ्लिप्कार्ट की 'नो कॉस्ट ईएमआई' पर मिल रहे ये 9 बेस्ट स्मार्टफोन!

कई बार यूजर्स को अपना चेहरे पर पड़ने वाले दाग-धब्‍बे आदि की वजह से पिक्‍चर अच्‍छी नहीं लगती है तो वो उसे एडिट करवाने की सोचते रहते हैं और इसी बात को स्‍मार्टफोन मेकर्स ने बखूबी समझ लिया और मार्केट में ऐसी एप ला दी कि आप बेकार और भद्दी तस्‍वीरों को भी काफी सुंदर और रॉयल टच दे सकते हैं।

लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन एलीट प्लस, पूरे दो दिन चलेगी बैटरी!लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन एलीट प्लस, पूरे दो दिन चलेगी बैटरी!

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेस्‍ट सेल्‍फी एप के बारे में बता रहे हैं जो आपकी सेल्‍फी को ऐसा टच और लुक देंगे कि आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि ये वही पुरानी फोटो है जिसे आपने ही नापसंद कर दिया था।
एंड्रायड के लिए 10 बेस्‍ट सेल्‍फी एप:

#1

#1

आजकल ब्‍यूटी प्‍लस, यूजर्स के बीच काफी फेमस है। ब्‍यूटी प्‍लस मैजिकल कैमरा की मदद से आप अपनी सेल्‍फी को नेचुरल इफेक्‍ट से लेकर कई प्रकार के इफेक्‍ट में डालकर देख सकते हैं। जो भी आपको अच्‍छा लगे उसे ही यूज कर लें। इस एप में खास बात यह है कि यूज करने के बाद यूजर्स से उसका रिस्‍पॉन्‍स मांगा जाता है जो कि इस एप को बेहतर बनाने के लिए अच्‍छा प्रयास है। आप चाहें तो इसे फ्री में प्‍ले स्‍टोर से इंस्‍टॉल कर लें और यूज करके देखें। टेक टीम का पर्सनल ओपिनियन है कि यह पिक्‍चर की क्‍वालिटी को खराब नहीं होने देता है और हर खामी को अच्‍छे से दूर कर देता है।

#2
 

#2

27 एमबी स्‍पेस वाला फोटोरस नाम का यह एप फोन में खींची गई तस्‍वीरों को आपकी मर्जी के मुताबिक ही एडिट करने में सक्षम है। इसे किसी भी एंड्रायड डिवाइस में इंस्‍टॉल किया जा सकता है और इसकी मदद से फोन से हाई-रिज्‍यूलेशन वाली सेल्‍फी ली जा सकता है। इसमें फोटो फिल्‍टर, बिना क्रॉप के सोशल मीडिया पर पूरी फोटो डालने और फोटो पर कुछ लिखने का फीचर भी है। साथ ही रंगों और थीम का इस्‍तेमाल भी करना बेहद आसान है।

#3

#3

यह काफी लोक‍प्रिय एप है जिसमें स्‍टेबल शूट, ब्‍यूटी इन्‍हेंस, ऑसम फिल्‍टर और अन्‍य अच्‍छे फीचर्स दिए गए हैं। कैमरा जूम एफएक्‍स प्रीमियम एप में एचडी एडीटर, टिल्‍ट-शिफ्ट फिल्‍टर भी दिया गया है। इस एप की मदद से कई स्‍पेशल इफेक्‍ट भी फोटो में डाले जा सकते हैं।

#4

#4

इस एप को सबसे ज्‍यादा पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिला है। वर्तमान समय में 100 मिलियन से ज्‍यादा लोग इस एप को यूज कर रहे हैं। रैट्रिका में ट्रैंडी लुक को खास रूप से प्रमोट किया गया है। फोटो, वीडिया, जीआईएफ आ‍दि को स्‍पेशल फीचर्स के साथ बनाने में यह एप काफी मददगार है। इसमें ओरिजनल स्‍टॉम्‍प इफेक्‍ट सबसे खास है जो आपके पलों को यादगार बना देता है।

#5

#5

अगर आप अपना मेकअप करना भूल गई और यूं ही तस्‍वीर ले ली तो बेस्‍ट फेसमेकअप एप आपकी मदद कर सकता है। इस एप की मदद से आप अपने चेहरे पर मेकअप को वर्चुअली कर सकती है। 200 से ज्‍यादा हॉट स्‍टाइल और मेकअप प्रोडक्‍ट को इसकी मदद से इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

#6

#6

यह एप वाकई में गज़ब का है। इसकी मदद से बनाएं गए वीडियो और ली गई तस्‍वीरें काफी अच्‍छी आती हैं। यूकैम परफेक्‍ट - सेल्‍फी कैम एप की मदद से 4-8 सेकेंड की क्लिप का यूज करते हुए अचछे से वीडियो भी बनाएं जा सकते हैं। मल्‍टीफेस डिटेक्‍शन सहित और भी कई अन्‍य फीचर इसे खास बनाते हैं।

#7

#7

कभी भी कहीं भी सेल्‍फी लेना हो और आपको क्‍वालिटी अच्‍छी चाहिए तो B612 एप काफी अच्‍छा साबित होगा। इसमें सेल्‍फी वीडियो, रेन्‍डम फील्‍टर और विग्‍नेट्ट फीचर भी दिया गया है।

#8

#8

स्‍वीट सी पिक्‍चर लेने का मन है और आपका फोन ये काम नहीं कर पा रहा है तो स्‍वीट सेल्‍फी एप को डाउनलोड करें। प्‍ले स्‍टोर में जाकर अपने एंड्रायड फोन में इसे डाउनलोड करने के बाद आप इस एप की मदद से अच्‍छी सी तस्‍वीरें क्लिक कर सकते हैं। इमोजी टैग स्‍टीकर, सेल्‍फी स्टिक को सपोर्ट करने वाला यह एप लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। साथ ही इसमें मिरर फोटो कैमरा भी है।

#9

#9

बेस्‍टमी सेल्‍फी कैमरा में, 100 से ज्‍यादा फील्‍टर्स और स्‍टीकर्स के साथ फोटो एडीटर्स, इमोजी और टैग स्‍टीकर्स, विग्‍नेट, टाइमर, अमेजिंग ब्‍लर इफेक्‍ट दिए गए हैं। इसमें सेल्‍फी स्टिक को भी सपोर्ट किया जा सकता है।

#10

#10

कैंडी कैमरा एप, हाईटेक रिज्‍यूलेशन की पिक्‍चर क्लिक करने के साथ-साथ नॉमर्ल पिक्‍चर्स को भी स्‍पेशल बना देता है। इस एप का यूज, कॉलेज गोइंग स्‍टूडेंट के लिए काफी खास होता है, कूल लुक के साथ इसमें आने वाली पिक्‍चर्स परफेक्‍ट लगती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
top 10 best selfie apps to get more likes on Instagram and facebook. Download now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X