फोन को करना चाहते हैं वायरस से सिक्योर, डाउनलोड करें ये ब्राउजर ऐप

By Neha
|

इंटरनेट पर मौजूद मैलवेयर और रैनसमवेयर की चपेट में स्मार्टफोन भी आ चुका है। प्लेस्टोर पर इस समय कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें मैलवेयर मौजूद है। हालांकि समय समय पर गूगल प्लेस्टोर ऐसे ऐप्स को हटाता रहता है, लेकिन फिर भी हर रोज कई ऐप्स प्लेस्टोर में शामिल होते हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं और अपने फोन की सिक्योरिटी को लेकर परेशान हैं तो यहां हम आपको कुछ सेफ ब्राउजर बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूज करने पर आपके फोन में वायरस नहीं आ सकेगा।

फोन को करना चाहते हैं वायरस से सिक्योर, डाउनलोड करें ये ब्राउजर ऐप

<strong>इन स्टेप्स को फॉलोकर फोन से हटाएं डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट</strong>इन स्टेप्स को फॉलोकर फोन से हटाएं डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट

Ghostery Privacy Browser-

Ghostery Privacy Browser-

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है, Ghostery प्राइवेसी ब्राउजर का। इसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको प्राइवेट ब्राउजिंग का ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से मिलता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि जैसे ही आप इस को बंद करते हैं तो पूरी ब्राउजिंग हिस्ट्री और डाटा डिलीट हो जाते हैं। इसके अलावा यह ऐप फास्ट ब्राउजिंग की सुविधा भी देता है।

Dolphin Zero-

Dolphin Zero-

इस ब्राउजर ऐप में भी आपको बाकी ऐप्स की तरह फीचर मिलते हैं। यह ऐप ब्राउजिंग हिस्ट्री के साथ-साथ कैश डाटा भी खुद ही क्लियर कर देता है। इस ऐप में एड ब्लॉक का भी फीचर है।

CM Browser – Fast & Secure-

CM Browser – Fast & Secure-

एंड्रॉयड यूजर्स सीएम के नाम से भलीभांती परिचित हैं। सीएम ग्रुप का एक ब्राउजर CM ब्राउजर भी है जो सेफ ब्राउजिंग देता है। यह ऐप स्कैन करने के बाद ही किसी एपीके फाइल या ऐप के डाउनलोड का ऑप्शन देता है।

Chrome Browser – Google-

Chrome Browser – Google-

गूगल क्रोम ब्राउजर को तो आप जानते ही होंगे। स्मार्टफोन में यह डिफॉल्ट रूप से आता है। इसमें डाटा सेविंग मोड भी है। इसके अलावा इसमें इनकॉग्ननो विंडो के साथ-साथ वॉयस सर्च का भी विकल्प है।

Asus Browser- Secure Web Surf-

Asus Browser- Secure Web Surf-

स्मार्टफोन कंपनी आसूस का अपना खुद का ब्राउजर है। ये ब्राउजर भी सुरक्षित माना जाता है। इसमें ब्राउजर में आपको स्पीड के साथ-साथ सेफ ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
here is the list of top 5 browser app for smartphone users. for more deetail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X