Uber ऐप में आया दो नया फीचर, यूजर्स को होगी काफी सुविधा

|

आज के समय में कैब हमारे लिए काफी फायदेमंद और उपयोगी सवारी है। भारत में उबर और ओला कैब काफी ज्यादा प्रचलित है। जिनका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं। ये कैब सर्विस प्रोवाइडर अपनी सर्विस में कोई ना कोई परिवर्तन करती रहती हैं। उबर ने भी इस साल की शुरुआत में अपने लाइट वर्जन ऐप Uber Lite की शुरुआत की थी।

Uber ऐप में आया दो नया फीचर, यूजर्स को होगी काफी सुविधा

Uber का नया लाइट ऐप

इस ऐप को खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया था। भारत में कई ऐसी जगह भी जहां लोग अभी भी अच्छे से इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। लाइट ऐप का डाउनलोड साइज 5MB है, जबकि उबर ऐप का साइज 180MB है। कम साइज होने के कारण यह ऐप लो स्पीड कनेक्शन और बजट डिवाइस में भी बखूबी काम करता है।

यह भी पढ़ें:- UBER फीचर: कैब बुक करने के तरीके से पता चलेगा क्या पैसेंजर नशे में हैयह भी पढ़ें:- UBER फीचर: कैब बुक करने के तरीके से पता चलेगा क्या पैसेंजर नशे में है

पूल राइडिंग ऑप्शन और पेटीएम की सुविधा

जब Uber Lite को भारत में पेश किया गया था, तक उबर के लाइट ऐप में पूल राइडिंग ऑप्शन और पेमेंट के लिए पेटीएम वॉलेट का ऑप्शन नहीं दिया था। बता दें, अब यूजर्स इन दोनों ही फीचर्स को लाइट वर्जन में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। जिससे साफ है कि लाइट ऐप भी उबर के रेगुलर ऐप की तरह काम करेगा।

यह भी पढ़ें:- अब हवा में उड़ेगी उबर कैब, किराया होगा टैक्सी के बराबरयह भी पढ़ें:- अब हवा में उड़ेगी उबर कैब, किराया होगा टैक्सी के बराबर

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस फीचर्स को अभी सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया है। इसे iOS डिवाइस में पेश नहीं किया जा सकता, क्योंकि iOS डिवाइस प्रीमियम होते हैं और उन्हें स्टोरेज और कनेक्टिविटी का ज्यादा इश्यू नहीं रहता है। Uber Lite के यह नए फीचर्स उन जगह पर काफी फायदेमंद होंगे जहां इंटरनेट कनेक्शन की कमी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Uber launched its Light Version App Uber Lite this year but there was no pool riding and payment facility available. Now Uber has added this feature to its light app. Now in the light app, the option of Peti wallet for pool riding option and payment has been given. The advantage of which the users will be able to pick up.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X