उबर इंडिया ने ऐप में जोड़ा नया फीचर, फ्री कॉलिंग का हो सकेगा इस्तेमाल

|

आजकल हमारी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में कैब सर्विस काफी ज्यादा फायदेमंद है। हम कुछ ही समय में कैब बुक करा सकते हैं और वह हमारे दरवाजे पर आ जाएगी। कैब सर्विस हमारा काफी समय बचाने में भी सहायक है। उबर इंडिया काफी समय से कैब सर्विस उपलब्ध करा रहा है। अब कंपनी ने अपने ऐप में एक नए फीचर को जोड़ दिया है।

उबर इंडिया ने ऐप में जोड़ा नया फीचर,  फ्री कॉलिंग का हो सकेगा इस्तेमाल

नए फीचर के चलते अब राइडर और ड्राइवर दोनों ही एक दूसरे को फ्री कॉल कर सकेंगे। यह सब वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) के जरिए संभव होगा। बता दें, उबर ने इस फीचर को सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में ग्लोबल लॉन्च किया था। अब इसे भारत में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। जो काफी फायदेमंद है।

कम्युनिकेशन होगी आसान

नए फीचर के चलते उबर राइडर्स सेल्युलर नेटवर्क से रेगुलर वॉयस कॉल कर पाएंगे, यानी वह इंटरनेट के साथ ड्राइवर को फ्री कॉल भी कर सकते हैं। उबर ने इस फीचर को अपने ड्राइवर पार्टनर के लिए भी जोड़ है। जिसके चलते ड्राइवर भी राइडर को ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए फ्री कॉल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- Uber ऐप में आया दो नया फीचर, यूजर्स को होगी काफी सुविधायह भी पढ़ें:- Uber ऐप में आया दो नया फीचर, यूजर्स को होगी काफी सुविधा

कंपनी ने नए फीचर के बारें में बात करते हुए कहा कि इसके जरिए वह राइडर और ड्राइवर के कम्युनिकेशन को आसाना बनाना चाहते हैं और इसके बाद वह अपने प्राइवेट मोबाइल नंबर को सिक्योर भी रख पाएंगे। नए फीचर को ऐप में शनिवार से जोड़ दिया जाएगा। नए फीचर के साथ यूजर को ड्राइवर को कॉल करने के लिए दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं। जिसमें से एक ऑप्शन VoIP सिस्टमऔर दूसरा सिस्टम रेगुलर मोबाइल नेटवर्क से कॉल करने का दिया जाएगा। राइडर अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑपशन को चुन सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays, the cab service is much more beneficial in our everyday life. We can book a cab sometime and it will come to our door and it will come to our door. The cab service is also helpful in saving our time. Uber India has been providing cab services for a long time. Now the company has added a new feature to its app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X