Cryptocurrency Apps: इन 8 क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स को अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल कर दें, वरना पछताओगे

|

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पिछले कुछ महीनों से ही विदेश ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रिय हो गयी है। अब यह लगभग हर व्यक्ति के ध्यान में आ चुकी है। इस कारण कई यूजर्स में पैसे इन्वेस्ट कर रहे है। साथ ही हैकर्स भी क्रिप्टोकरेंसी में लोगों पर साइबर अटैक कर रहे है। इसके अलावा हैकर्स यूजर्स को अपने स्मार्टफ़ोन पर खतरनाक मैलवेयर और एडवेयर युक्त मैलीसियस ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए कर रहे हैं, ताकि बाद में वो इसका शिकार बन सके।

Cryptocurrency Apps: इन 8 क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स को अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल कर दें, वरना पछताओगे

Google Play Store से हटाये गए ऐप्स

हालांकि अच्छी बात यह है कि इन मैलीसियस ऐप्स की पहचान कर ली गई है और Google ने उन्हें हटा भी दिया है। इनमें 8 खतरनाक ऐप्स है जिसे Google Play Store से हटा दिया गया है, जो क्रिप्टोकरेंसी के मैलवेयर और एडवेयर से युक्त मैलीसियस ऐप्स थे।

इन 8 ऐप्स को Google Play Store से हटाया गया, आप भी डिलीट कर दें

इन नीचे दिये गए ऐप्स में से अगर कोई ऐप आपने भी डाउनलोड कर रखा है, तो उसको डिलीट कर दें, अन्यथा बड़ा नुकशान हो सकता है।

- बिट फंड्स (BitFunds) - Crypto Cloud Mining
- बिटकॉइन माइनर (Bitcoin Miner) - Cloud Mining
- बिटकॉइन Bitcoin (BTC) - Pool Mining Cloud Wallet
- माइनबिट प्रो (MineBit Pro) - Crypto Cloud Mining & btc miner
- क्रिप्टो होलीक (Crypto Holic) - Bitcoin Cloud Mining
- इथेरियम Ethereum (ETH) - Pool Mining Cloud
- डेली बिटकॉइन रिवार्ड (Daily Bitcoin Rewards) - Cloud Based Mining System
- बिटकॉइन 2021 (Bitcoin 2021)

सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो (Trend Micro) की रिपोर्ट के अनुसार, जांचबीन में पता चला कि ये 8 ऐप्स एड्स दिखाकर और सब्सक्रिप्शन सर्विस का चार्ज और अन्य चार्ज लेकर लोगों के साथ ठगी कर रही थी। ये मोबाइल ऐप्स सब्सक्रिप्शन चार्ज के तौर पर लगभग 1100 रुपए चार्ज करते हैं। एक बार बैंक अकाउंट की डिटेल भरने के बाद ठग आसानी से किसी भी व्यक्ति के बैंक से पैसे निकालकर चूना लगा सकते है। इस कारण यदि आपने भी इनमें से कोई ऐप डाउनलोड कर रखा है, तो डिलीट कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cryptocurrency has become very popular not only abroad but also in India in the last few months.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X