WhatsApp को अपनी भाषा में करना है इस्तेमाल, तो यहाँ जानें पूरी जानकारी

|

व्हाट्सएप ऐप ने आईफोन पर 40 और एंड्रॉइड डिवाइस पर 60 से अधिक भाषाओं के लिए लैंग्वेज इंटीग्रेशन शुरू किया है। यह पूरी तरह से उस भाषा पर निर्भर करता है जिसे आप अपने डिवाइस पर उपयोग करना चाहते हैं। अगर आप भाषा को स्पेनिश में बदलते हैं, तो WhatsApp अपने आप स्पेनिश भाषा में काम करना शुरू कर देगा। वही आपके व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) में भी दिखाई देता है।

WhatsApp को अपनी भाषा में करना है इस्तेमाल, तो यहाँ जानें पूरी जानकारी

भारत विविध भाषाओं वाला देश है और मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सबसे बड़ा बाजार है। देश में अधिकांश बोली जाने वाली भाषाओं के साथ भाषाओं की एक वाइड सीरीज है, जैसे दक्षिण भारतीय भाषाएँ: कन्नड़, तेलगु और तमिल, जबकि उत्तर भारत में, भाषाओं में गुजराती, पंजाबी और पूर्वी भारत जैसे बंगाली और उड़िया शामिल हैं। यदि आप भी अपनी भाषा में WhatsApp को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमने यहाँ पर प्रोसेस बताया है।

कैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है या नहीं, यहाँ जानें प्रोसेस

अपनी भाषा में WhatsApp का उपयोग करने के लिए नीचे दिये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

WhatsApp को एंड्रॉइड पर रीजनल भाषाओं में कैसे इस्तेमाल करें:

यदि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हमने नीचे आसान से स्टेप्स में सब समझाया है जिसे फॉलो करके आप अपनी भाषा को सेट कर सकते हैं:

Gmail से फालतू ईमेल को ऐसे करें ऑटोमेटिक रूप से डिलीट, यहाँ जानें ट्रिकGmail से फालतू ईमेल को ऐसे करें ऑटोमेटिक रूप से डिलीट, यहाँ जानें ट्रिक

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग को ओपन करें।

स्टेप 2: सिस्टम पर जाएं और भाषा और इनपुट टाइप करें।

स्टेप 3: फिर, भाषा और इनपुट में, 'Languages' चुनें।

स्टेप 4: अब 'Language' को टॉप पर ट्रांसफर करने के लिए टैप करके रखें।

WhatsApp पर फोटो भेजना है और क्वालिटी भी खराब नहीं करनी है, तो फॉलो करें ये ट्रिकWhatsApp पर फोटो भेजना है और क्वालिटी भी खराब नहीं करनी है, तो फॉलो करें ये ट्रिक

स्टेप 5: अब एक भाषा जोड़ने के लिए Language + पर टैप करें।

iPhone पर रीजनल भाषाओं में WhatsApp का उपयोग कैसे करें:

यदि आप iOS स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हमने नीचे आसान से स्टेप्स में सब समझाया है जिसे फॉलो करके आप अपनी भाषा को सेट कर सकते हैं:

स्टेप 1: अपने iPhone पर सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।

Xiaomi और Oppo पर लग सकता है 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें वजहXiaomi और Oppo पर लग सकता है 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें वजह

स्टेप 2: General पर क्लिक करें और Language & Region को चुनें।

स्टेप 3: अब iPhone Languages को चुनें।

स्टेप 4: इसके बाद कोई एक भाषा चुनें और Change to language पर टैप करें।

KaiOS पर व्हाट्सएप को रीजनल भाषाओं में कैसे इस्तेमाल करें:

यदि आप KaiOS स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हमने नीचे आसान से स्टेप्स में सब समझाया है जिसे फॉलो करके आप अपनी भाषा को सेट कर सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले ऐप के मेनू पर सेटिंग ऑप्शन को ओपन करें।

फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो अब चिंता मत कीजिये, ऐसे कर सकते हैं UPI से पेमेंट

स्टेप 2: अब Personalization को सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Language को चुनें।

स्टेप 4: अब Language पर प्रेस करें और उस भाषा को चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं और Ok या Select पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार अब आप WhatsApp को अपने किसी एंड्रॉइड, iOS या KaIOS पर अपनी भाषा में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हिंदी, तमिल, तेलुगु या अन्य भारतीय भाषा में इस्तेमाल कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Use WhatsApp in Regional Language, Follow These Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X