जानें Spaces या Chat से कैसे बनायें Google कैलेंडर इवेंट

|
जानें Spaces या Chat से कैसे बनायें Google कैलेंडर इवेंट

क्लाउड कंप्यूटिंग, प्रोडक्टिविटी और कोलैबोरेशन टूल्स का एक सेट प्रदान करता है और अन्य प्रोडक्ट्स जैसे docs, slides और forms के सहयोग से आपके काम को आसान बनाता है।

Google के सभी Workspace प्रोडक्ट्स एक-दूसरे से जुड़े हुए है। जिससे एक यूजर का एक्सपीरियंस स्मूथ होता है और डॉक्यूमेंट कन्वर्शन में समय की बचत करता है।

Gmail के जरिए बनाएं कैलेंडर इवेंट

वहीं Google की ई-मेल सर्विस Gmail आपको Chats (पर्सनल चैट) और Spaces (ग्रुप चैट्स) इसके अन्य यूजर्स के साथ बातचीत या अपने काम से जुड़ी कोई चीज शेयर कर सकते हैं। आप Google Chats या Spaces का इस्तेमाल कर के एक इवेंट तैयार कर सकते हैं और Gmail के जरिये इसे अपने परिवार, दोस्तों या अपने सहकर्मियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ये इवेंट केवल Chat रेसिपिएंट और Spaces मेंबर्स के बीच ही बनाया जा सकता है। पर आपको यह सुविधा भी दी गई है की आप Guests को भी इस इवेंट में शामिल होने का मौका दे सकते है।

Spaces या Chats से कैसे बनाएं अपना कैलेंडर इवेंट

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फोन में Gmail खोलें।
स्टेप 2. फिर Chat या Spaces conversation में जाकर कैलेंडर इवेंट तैयार करें।
स्टेप 3. स्क्रीन में मौजूद नीचे दाएं तरफ आपको (+) प्लस का आइकॉन देखने मिलेगा, उसे क्लिक करें।
स्टेप 4. मेनू डिस्प्ले पर जाकर कैलेंडर invite ऑप्शन को सलेक्ट करें।
स्टेप 5. अब स्क्रीन पर आपको Google कैलेंडर राइट पैनल में दिखाई देने लगेगा, यहाँ आपको Date और Time सलेक्ट करना हैं।
स्टेप 6. अब आप चाहें तो अन्य Guests को भी इस इवेंट से जोड़ सकते हैं।
स्टेप 7. अब Save & Share बटन पर क्लिक करें और आपका इवेंट तैयार है। वहीं आपके द्वारा जोड़े गए Guests को भी invite सेंड हो गया है।

Google कैलेंडर आपको मैसेज टाइटल और टेक्स्ट का उपयोग कर के इवेंट तैयार करने में मदद करता हैं। इसके माध्यम से आप तुरंत एक मीटिंग, इवेंट या आपके आने वाली एक्टिविटीज का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। यह खासतौर पर टीम्स या ग्रुप के लिए बनाया गया है, ताकि वह अपने काम और मैसेज एक दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकें। आप इसके जरिये मल्टीप्ल कैलेंडर्स तैयार कर सकतें हैं जिसे आपकी टीम बाद में इस्तेमाल कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How to create Calendar Event using Chat and Spaces: Google Workspace provides a set of cloud computing, productivity and collaboration tools and makes it easier for you to work with other products like docs, slides and forms. All Google's Workspace products are connected to each other. Due to which a user's experience is smooth and saves time in document conversion.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X