WhatsApp Report: भारत में 20 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट बैन, आप भी न करें ये गलतियां

|

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपनी लेटेस्ट कंप्लायंस रिपोर्ट में घोषणा की है कि उसने दिसंबर 2021 की अवधि में भारत में करीब 2 मिलियन (20 लाख) से अधिक अकाउंट पर बैन लगाया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने एक साथ इतने सारे अकाउंट को बैन किया है। इससे पहले नवंबर में, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने देश में 1.75 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया था। ये सभी व्हाट्सएप अकाउंट नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे।

WhatsApp Report: भारत में 20 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट बैन, आप भी न करें ये गलतियां

WhatsApp ने बैन किए भारत में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट

रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि 20,79,000 प्रतिबंधित भारतीय अकाउंट में से 95 प्रतिशत ऑटोमेटिक या बल्क मैसेजिंग के अनधिकृत उपयोग में शामिल थे। सीधे तौर पर कहें तो ज्यादातर व्हाट्सएप अकाउंट गलत सूचना वाले मैसेजों को फॉरवर्ड करने या एक निश्चित मैसेज को बार-बार भेज रहे थे जिसके कारण कंपनी ने प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।

मोबाइल फोन में Gmail को लॉग आउट कैसे करें - How To Log Out Gmail in Mobileमोबाइल फोन में Gmail को लॉग आउट कैसे करें - How To Log Out Gmail in Mobile

लेटेस्ट कंप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप (WhatsApp) को 528 शिकायत रिपोर्ट मिलीं, जिनमें से 149 अकाउंट सपोर्ट रिक्वेस्ट, 303 बैन अपील, 29 अन्य सपोर्ट, 34 प्रोडक्ट सपोर्ट और 13 सुरक्षा रिक्वेस्ट की शिकायतें शामिल थी।

यानी अगर आप भी WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं तो आपको भी अपने अकाउंट से हमेशा के लिए हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए इसको इस्तेमाल करते समय नियमों का विशेष ध्यान भी रखना चाहिए।

इसी तरह नवंबर महीने में व्हाट्सएप ने भारत में 1.75 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया था जो नियमों को तोड़ रहे थे, जबकि 602 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई। यानि दिसंबर महीने में ज्यादा अकाउंट को बैन/सस्पेंड किया गया है।

WhatsApp Tips & Tricks: इस ट्रिक से पढ़ें व्हाट्सएप पर डिलीट किये हुए टेक्स्ट मैसेजWhatsApp Tips & Tricks: इस ट्रिक से पढ़ें व्हाट्सएप पर डिलीट किये हुए टेक्स्ट मैसेज

WhatsApp पर बैन होने से कैसे बचें?

अगर आपको भी डर है कि आपका अकाउंट भी व्हाट्सएप पर बैन किया जा सकता है तो उसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके बारे में हमने कुछ टिप्स दिए हैं जिस को ध्यान से पढ़ लें:

- व्हाट्सएप (WhatsApp) पर आपको जब भी कोई लिंक मिलती है और आप आगे इसे शेयर करना चाहते हैं तो पहले उसको ठीक से देख लें और फिर आगे फॉरवर्ड करें, बिना देखे उसको कभी भी फॉरवर्ड ना करें।

भारत में लॉन्च से पहले Redmi Note 11 की कीमत हुई लीक, मिलेंगे ये धाँसू फीचर्सभारत में लॉन्च से पहले Redmi Note 11 की कीमत हुई लीक, मिलेंगे ये धाँसू फीचर्स

- आपको फेक न्यूज़ फैलाने से बचना है। यानी अगर कोई न्यूज़ आपको मिलती है, तो आपको तोड़ मरोड़ कर नहीं शेयर करनी है। अगर आप कोई फेक न्यूज़ फैलाते हैं तो आपका अकाउंट भी सस्पेंड या बैन किया जा सकता है।

- आपको एक ही मैसेज को बार-बार किसी को शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि WhatsApp के पास कई AI टूल्स हैं जो ऐसे मैसेजों पर विशेष ध्यान रखता है।

अब WhatsApp चैट के बैकअप के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा पैसा!अब WhatsApp चैट के बैकअप के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा पैसा!

- इसके अलावा अगर आप व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज या फोटो तथा वीडियो भेजते हैं तो भी आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है।

- आपको अपने नंबर से बल्क और स्पैम मैसेज भेजने से बचना चाहिए, नहीं तो कंपनी सख्त कदम उठाकर अकाउंट को परमानेंटली बैन कर देगी।

केंद्रीय बजट 2022: भारत लॉन्च करेगा ब्लॉकचैन-आधारित डिजिटल रुपी, जानें क्या है Digital Rupee?केंद्रीय बजट 2022: भारत लॉन्च करेगा ब्लॉकचैन-आधारित डिजिटल रुपी, जानें क्या है Digital Rupee?

अगर आप इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखेंगे तो आपने WhatsApp अकाउंट को कुछ भी नहीं हो सकता, लेकिन अगर आप व्हाट्सएप के नियमों को तोड़ते हैं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता और अकाउंट से हाथ धो देंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp Banned 2 Lakhs Indian Accounts In December For This Reason

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X