हर यूज़र के लिए खास हैं WhatsApp के ये पांच फीचर्स

|

साइबर ऐज के दौर में सोशल मीडिया पर लोगों का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां यूज़र्स को बोर होने से पहले लेटेस्ट अपडेट मिल जाते हैं. कम्पनियां यूजर्स की सुविधा का विशेष ख्याल रख रही हैं. इसी रेस में मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स को अधिक सुविधा देने के लिए नए फीचर्स अपडेट करता रहता है. इन फीचर्स को अपडेट करने से यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में ज्यादा आसानी हो जायेगी.

 

गौरतलब है कि हाल ही में विधाएं देगा. जिसमें कुछ बिजनेस ऐप भी शामिल रहेंगे. इसी बात पर अमल करते हुए कंपनी लगातार काम फेसबुक के 'वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन F-8' में कंपनी ने घोषणा किया था कि वॉट्सएप जल्द ही कुछ नई सुविधाएं पेश कर रही है. आइये इस आर्टिकल में जानते हैं वॉट्सएप के नए फीचर्स के बारे में.

हर यूज़र के लिए खास हैं WhatsApp के ये पांच फीचर्स

ग्रुप वीडिओ कॉलिंग

ग्रुप वीडिओ कॉलिंग

वॉट्सएप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी के लिए यह फीचर चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है. इस फीचर को वॉट्सऐप पर वन टू वन विडियो कॉलिंग के दौरान देखा जा सकता है. कॉल के दौरान ऊपर राइट कार्नर पर एक छोटा आइकन दिखेगा जिसे टैप करके और लोगों को कॉल में जोड़ा जा सकता है.

रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फर्मेशन रिपोर्ट
 

रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फर्मेशन रिपोर्ट

इस सुविधा के माध्यम से यूज़र अपने वॉट्सएप अकाउंट इन्फर्मेशन और सेटिंग्स की एक रिपोर्ट बना सकता है. जिसे किसी अन्य ऐप तक पहुंचा या उसे पोर्ट करा सकता है. इस फीचर से आपको यह पता चल जाएगा कि वॉट्सऐप ने आपका कौन सा डेटा कलेक्ट किया है. एक बार जब आप रिपोर्ट खोल लेंगे तो आपको आपकी जानकारी जैसे आपका फोन नंबर, पिछला आईपी कनेक्शन, डिवाइस टाइप , डिवाइस निर्माता, प्रोफाइल पिक्चर, आपके सभी कांटेक्ट नंबर ,आपके ग्रुप के नाम, जिन कॉन्टेक्ट्स को आपने ब्लाक किया है उन सब की आपको जानकारी मिल जायेगी.

रिस्ट्रिक्ट ग्रुप फीचर

रिस्ट्रिक्ट ग्रुप फीचर

वॉट्सऐप ने अपने आईओएस, ऐंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर्स के लिए रिस्ट्रिक्ट ग्रुप फीचर शुरु किया है. इस फीचर से ग्रुप एडमिन को पावर मिलेगी कि वह दूसरे सदस्यों को टेक्स्ट मेसेज, फोटो, विडियो या मेसेज भेजने से रोक सकता है.यानी, ग्रुप एडमिन किसी भी मेंबर को ब्लॉक कर सकता है. अगर एडमिन परमिशन नहीं देता है तो मेंबर्स ग्रुप में फोटो, विडियो या डॉक्यूमेंट्स नहीं भेज सकेंगे.

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़
फेसबुक पोस्ट को वॉट्सऐप पर शेयर करना

फेसबुक पोस्ट को वॉट्सऐप पर शेयर करना

फेसबुक हाल ही में एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसके जरिए आप अपने फेसबुक की चीजों को व्हॉट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. हालांकि इस नए फीचर को लेकर फेसबुक की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कई बीटा यूजर्स का मानना है कि उनके फोन पर ये फीचर शामिल हो गया जिसके इस्तेमाल वो कर रहे हैं.

ये फीचर काम कैसे करेगा?

ये फीचर काम कैसे करेगा?

एक बार फेसबुक के शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन्स आएंगे- शेयर नॉउ, राइट पोस्ट और सेंड इन वॉट्सएप. इसके बाद अगर आप चाहेंगे की फेसबुक के जरिए आप व्हॉट्सएप पर कोई वीडियो या इमेज भेज दें तो इसके लिए सबसे पहले आपको शेयर मेनू पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक लिंक जनरेट होगा. इस लिंक की मदद से आप किसी को भी फेसबुक के जरिए उस चीज को व्हॉट्सएप पर शेयर कर सकते हैं या किसी कॉंटेक्ट को भेज सकते हैं.

चैट फिल्टर

चैट फिल्टर

चैट फिल्टर फीचर जो वॉट्सएप के बिजनेस एप पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिससे यूजर फिल्टर्स की मदद से फटाफट मैसेज को सर्च कर सकते हैं. यूजर को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद फिल्टर आईकन का ऑप्शन दिखाई देगा. फिल्टर आईकन पर क्लिक करते ही अनरीड चैट्स, ग्रुप्स और ब्रॉडकास्ट जैसे लिस्ट सामने आ जाएंगे.

 
Best Mobiles in India

English summary
At the recent Facebook’s annual developers conference F8, the company announced that WhatsApp will soon get some new features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X