अब iOS में लिमिटेड मैसेज फॉरवर्ड कर सकेंगे यूजर

|

WhatsApp ऐप का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। यह अपने परिवार वालों और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए सबसे अच्छा साधन माना जाता है। WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए हमेशा कोई ना कोई ऐसा फीचर लेकर आता है, जिससे यूजर्स को अच्छा अनुभव मिल सके। हाल ही में WhatsApp ने अपने ऐप में कई फीचर्स को ऐड किया है।

 
अब iOS में लिमिटेड मैसेज फॉरवर्ड कर सकेंगे यूजर

फेक न्यूज़ पर रोक लगाए WhatsApp

हालांकि WhatsApp सबसे इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है, इसलिए इसमें गड़बड़ी होना आम बात है। हम अक्सर देखते हैं कि WhatsApp पर कई बार गलत खबर शेयर की जाती है जिसपर लोग आँख बंद करके विश्वास कर लेते हैं। कुछ दिनों पहले WhatsApp के ज़रिए भेजी गई फेक न्यूज की वजह से भीड़ द्वारा दर्जनों लोगों की हत्या के कई मामले सामने आए हैं, इसलिए WhatsApp ने फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए आईफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है।

 

WhatsApp का नया अपडेट

बताया जा रहा है कि अब आईफोन यूजर्स अपने WhatsApp पर एक बार में एक मैसेज को ज्यादा से ज्यादा 5 चैट को ही फॉरवर्ड कर पाएंगे। इससे पहले फीचर के बारे में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप ने जुलाई 2018 में सबसे पहले जानकारी दी थी। इसी के साथ ही नए अपडेट वाले व्हाट्सऐप 2.18.81 वर्ज़न से क्विक फॉरवर्ड शॉर्टकट बटन को भी हटा लिया गया है जो पहले आईफोन पर मीडिया मैसेज के बगल में दिया जाता था।

इस बदलाव के बारे में सबसे पहले जानकारी WABetaInfo द्वारा दी गई है। इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट को अब WhatsApp iOS ऐप के स्टेबल वर्ज़न पर कई दिनों की टेस्टिंग के बाद यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर को अपने WhatsApp पर लाने के लिए यूजर्स को WhatsApp एंड्रॉयड ऐप को एप्पल ऐप स्टोर पर अपडेट करना होगा।

'Suspicious Link Indicator' फीचर के साथ अन्य फीचर

इससे पहले भी WhatsApp ने फैल रही फेक न्यूज को रोकने के लिए पिछले महीने ही Suspicious Link Indicator फीचर को WhatsApp पर रोलआउट किया था। इस फीचर का काम यह है कि यह असुरक्षित लिंक की पहचान करता है और यूजरर्स को इसके बारे में लिंक को खोलने से पहले जानकारी दे देता है ताकि इससे बचा जा सके। इसी के साथ WhatsApp ने और भी नए फीचर्स को अपने ऐप में जोड़ा था जिसमें ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉल फीचर शामिल किया गया है।

यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनो यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। इस फीचर के जरिए ऐप पर ग्रुप कॉल में कुल चार लोग हिस्सा ले सकते हैं। उसी के साथ WhatsApp एंड्रॉयड ऐप के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड को लाने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद Android यूजर्स WhatsApp में चैट करने के साथ-साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम की वीडियो भी चला सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Now iPhone users will be able to forward more than 5 chats to one message at a time. Previously, the popular messaging app about the feature was first reported in July 2018. At the same time, the Quick Forward Shortcut button has also been removed from the Whatsapp version 2.18.81 with new updates.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X