सावधान! गलती से भी क्‍लिक न करें इस मैसेज पर !

By Agrahi
|

व्हाट्सएप पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में एक लिंक दिया जाता है। जो कि एक स्पैम है, जिसे क्लिक करते ही आपके फोन में मौजूद डाटा रिस्क में पड़ सकता है। हो सकता है कि आपको डाटा गंवाना पड़े और ये भी हो सकता है कि इस स्पैम के जरिए आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को नष्ट कर दिया जाए।

अब टूटी स्‍क्रीन वाला फोन भी चलेगा, ये रहा तरीकअब टूटी स्‍क्रीन वाला फोन भी चलेगा, ये रहा तरीक

दरअसल व्हाट्सएप पर जो मैसेज वायरल है उसमें व्हाट्सएप को अपडेट करने की बात कही जा रही है। जिसके अनुसार आपको व्हाट्सएप का प्रीमियम अकाउंट व्हाट्सएप गोल्ड पेश करने दावा किया जा रहा है।

अब फोन में बिना सिम के चलाएं व्हाट्सएप..!अब फोन में बिना सिम के चलाएं व्हाट्सएप..!

#1

#1

व्हाट्सएप गोल्ड अकाउंट वाले मैसेज में एक लिंक दिया जाता है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक कर आपको व्हाट्सएप का अपडेट वर्जन यानी व्हाट्सएप गोल्ड अकाउंट मिलेगा।

#2

#2

इस मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप गोल्ड अकाउंट की सुविधा को पहले टेस्ट किया गया है। इसे पहले 10 सेलिब्रिटीज़ के लिए उपलब्ध कराया गया था, जो कि अब सभी के लिए दिया जा रहा है।

#3

#3

व्हाट्सएप गोल्ड के फीचर्स के बारे में लिख का है कि इस नए अपडेट में यूजर्स एक साथ 100 फोटो तक शेयर कर पाएंगे। साथ ही नए इमोजी और वीडियो कालिंग का भी विकल्प मिलेगा।

#4

#4

लेकिन इस व्हाट्सएप गोल्ड का सच यह है कि ये एक स्पैम है। जो कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस समय सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

#5

#5

वैसे तो ये सभी के लिए खतरा है, लेकिन iOS से ज्यादा इसका खतरा एंड्रायड यूजर्स के लिए है।

#6

#6

व्हाट्सएप ने भी इस मैसेज से यूजर्स को सतर्क रहने की अपील की है। ऐसे मैसेज पर क्लिक न करके स्पैम से बचा जा सकता है।

#7

#7

आपको बता दें कि स्पैम आपके फोन या पीसी के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे आपका पूरा डाटा रिस्क में चला जाता है।

#8

#8

स्पैम आपके फोन में मौजूद सारी पर्सनल इनफार्मेशन को हैकरों तक पहुंचा कर आपका पूरा सिस्टम कंट्रोल कर सकते हैं।

#9

#9

स्पैम से आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम नष्ट किया जा सकता है। जिसके बाद आपको ने ओएस लेना पड़ेगा।

#10

#10

यदि आपको व्हाट्सएप गोल्ड का अन्य कोई व्यर्थ अपडेट का मैसेज मिले तो उस पर क्लिक न करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp Gold: Scammer's trick users to download marlware. So Beware of it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X