WhatsApp: व्हाट्सएप पर मिलने वाले हैं ये दो नए फीचर्स, अब स्टेटस पर दे पाएंगे इमोजी रिएक्शन

|

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है और अब जल्द ही दो और नए फीचर पेश करने जा रहा है। जी हाँ, इस अपकमिंग फीचर में यूजर्स स्टेटस यानी स्टोरी पर इमोजी रिएक्शन दे पाएंगे। हालांकि रिएक्शन का यह फीचर अभी तक सिर्फ चैट तक ही सीमित था और अब नए फीचर के बाद आप स्टेटस पर भी इमोजी रिएक्ट कर पाएंगे। साथ ही एक नए चैट लिस्ट स्टेटस पर भी काम कर रहा है।

WhatsApp: व्हाट्सएप पर मिलने वाले हैं ये दो नए फीचर्स, अब स्टेटस पर दे पाएंगे इमोजी रिएक्शन

व्हाट्सएप में जल्द मिलेंगे ये 2 नए सबसे धाँसू फीचर

व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप यूजर्स को स्टेटस अपडेट के लिए इमोजी रिएक्शन भेजने के फीचर पर काम कर रहा है। यह ठीक उसी तरह होगा जैसे इंस्टाग्राम पर इमोजी रिएक्शन काम करता हैं। अभी WhatsApp स्टेटस में आप नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करके रिप्लाई दे सकते हैं। लेकिन अब इमोजी के साथ रिएक्ट कर पाएंगे जैसे इंस्टाग्राम पर होता है।

बता दें कि व्हाट्सएप का यह फीचर "क्विक रिएक्शन" नाम के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें फोल्डेड हैंड, क्लैप, पार्टी पॉपर और हार्ट जैसे इमोजी मिलेंगे जिसे आप किसी स्टेटस पर रिएक्ट कर पाएंगे।

WhatsApp: व्हाट्सएप पर मिलने वाले हैं ये दो नए फीचर्स, अब स्टेटस पर दे पाएंगे इमोजी रिएक्शन

इसके अलावा WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी पेश किया है जिसमें नीचे पहले 7 अलग-अलग इमोजी है जिसको क्लिक करते ही वो सेंड हो जाएंगे और उसके नीचे एक बॉक्स है जहाँ कुछ भी टाइप करके उसको रिप्लाई किया जा सकता है।

हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि WhatsApp का यह फीचर एंड्रॉइड पर आएगा या iOS पर या दोनों में एकसाथ पेश किया जाएगा। लेकिन जब भी आएगा, काफी मददगार साबित होगा। क्योंकि यूजर्स बिना टाइप किये स्टेटस को रिप्लाई दे पाएंगे।

चैट लिस्ट में मिलेगा यह नया फीचर

इसके अलावा व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर भी काम कर रहा है। जी हाँ, इस फीचर में यूजर्स अब सीधे चैट लिस्ट में किसी चैट पर क्लिक करते ही उनके स्टेटस देख पाएंगे।

WhatsApp: व्हाट्सएप पर मिलने वाले हैं ये दो नए फीचर्स, अब स्टेटस पर दे पाएंगे इमोजी रिएक्शन

यह कुल मिलाकर Instagram के स्टोरी फीचर जैसा ही है। यानी जिसने स्टेटस लगाया है उसका अलग से प्रोफाइल पर एक गोला दिखाई देगा और उस पर क्लिक करते ही स्टेटस दिखाई देगा। अभी हम स्टेट्स को Status के ऑप्शन में जाकर देखते हैं लेकिन इस अपकमिंग फीचर के बाद हम चैट के प्रोफाइल पर टैप करते ही देख पाएंगे। आप नीचे स्क्रीनशॉट को देखकर ज्यादा समझ पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp Is Working On These 2 New Cool Features

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X