WhatsApp ने महिला दिवस पर लॉन्च किया एक खास स्टिकर्स पैक

|

आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है। सभी एक-दूसरों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस काम को व्हाट्सऐप ने पहले से ज्यादा मजेदार बना दिया है। व्हाट्सऐप ने महिला दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए कुछ नए और प्रेरणादायक स्टीकर्स अपने ऐप में जोड़े हैं।

WhatsApp ने महिला दिवस पर लॉन्च किया एक खास स्टिकर्स पैक

इन नए स्टिकर्स का इस्तेमाल करके आप भी महिला दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। व्हाट्सऐप ने महिला दिवस के अवसर पर नए स्टिकर्स पैक को लॉन्च किया है। व्हाट्सऐप ने इस स्टिकर्स पैक को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए लॉन्च किया है। यूजर्स इन स्टिकर्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

महिला दिवस पर खास स्टिकर्स पैक

इसके अलावा एक भारतीय आर्टिस्ट श्रेया ने भी कुछ खास किया है। दरअसल श्रेया नाम की एक भारतीय आर्टिस्ट ने व्हाट्सऐप के लिए "श्रेया डूडल्स" नाम का एक स्टिकर पैक तैयार किया है। हालांकि श्रेया द्वारा बनाए गए स्टिकर्स फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। श्रेया भारत की एक मशहूर आर्टिस्ट है और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 2.12 लाख फॉलोवर्स हैं।

यह भी पढ़ें:- महिला दिवस पर फ्लिपकार्ट के कुछ खास ऑफर्स, खरीदना हो तो जल्दी करें...!यह भी पढ़ें:- महिला दिवस पर फ्लिपकार्ट के कुछ खास ऑफर्स, खरीदना हो तो जल्दी करें...!

इसके अलावा अगर आप अपने जीवन से जुड़ी किसी महिला को कुछ खास शुभकामनाएं देना चाह रहे हैं तो आप स्टाइल नाम के स्टिकर पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्टिकर पैक एंड्रॉयड और आईफोन दोनों स्मार्टफोन के लिए मौजूद है। इस स्टिकर पैक व्हाट्सऐप प्रॉडक्ट डिजाइन एलिसा ने बनाया है। आपको बता दें कि ये स्टिकर्स रोजाना जीवन में लोगों के चेहरों पर दिखाई देने वाले भावनाओं पर आधिरत है।

यह भी पढ़ें:- Happy Women's Day: गूगल ने डूडल के जरिए महिलाओं के दिए 13 प्रेरणादायक संदेशयह भी पढ़ें:- Happy Women's Day: गूगल ने डूडल के जरिए महिलाओं के दिए 13 प्रेरणादायक संदेश

इसके अलावा व्हाट्सऐप पर मौजूद एक और शानदार स्टिकर पैक का नाम फेमिनिस्ट है। इस स्टिकर पैक के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह खासतौर पर महिलाओं के लिए ही तैयार किया गया होगा। इस स्टिकर्स पैक में माया एनगुलो के कोट्स का यूज़ किया गया है। हालांकि ये स्टिकर्स पैक सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today the whole world is celebrating International Women's Day. Whatsapps added some new and inspiring stickers to their app to give a good wishes on Women's Day. By using these new stickers, you can also congratulate Women's Day. Apart from this, there are some special women stickers packs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X