WhatsApp में आने वाले इस नए फीचर के बारे में आप जानते हैं...?

|

WhatsApp अब अपने यूज़र्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आने वाला है। WABetaInfo के अनुसार आने वाले वक्त में यूज़र्स अपने एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर यूज़ कर पाएंगे। इसका मतलब आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस में यूज़ कर पाएंगे। WABetaInfo ने ट्वीट करके इस ख़बर की जानकारी दी है।

WhatsApp में आने वाले इस नए फीचर के बारे में आप जानते हैं...?

व्हाट्सऐप में इसके अलावा भी हाल में कई सारे फीचर्स शामिल किए गए हैं। जिसमें डार्क वेब, पेमेंट सर्विस जैसे कई फीचर्स हैं। भारत में डिजिटल पेमेंट की होड़ काफी तेजी से फैलती जा रही है। इस वजह से दुनियाभर की कंपनियां पेमेंट सर्विस शुरू कर रही है और भारत में उसका फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। इस लिस्ट में अब व्हाट्सऐप कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है। WhatsApp कंपनी भी अब अपनी डिजिटल पमेंट सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें:- TikTok पर वीडियो बनाने पर लेडी दबंग को पुलिस ने किया सस्पेंडयह भी पढ़ें:- TikTok पर वीडियो बनाने पर लेडी दबंग को पुलिस ने किया सस्पेंड

आपको बता दें कि भारत में व्हाट्सऐप अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस को काफी पहले ही लॉन्च करना चाहती थी भारत सरकार ने सुरक्षा संबंधी सवाल उठाए थे। भारत सरकार ने व्हाट्सऐप पमेंट सर्विस पर कुछ आपत्ति जताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने व्हाट्सऐप से कहा था कि वो डेटा सुरक्षा की जांच किसी थर्ड पार्टी ऑडिटर से करवाएं। इसके अलावा सरकार ने व्हाट्सऐप को चलाने वाली कंपनी फेसबुक से कहा था कि WhatsApp Payment Service का डेटा भारतीय सर्वर में ही सेव या स्टोर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- सपनों को रिकॉर्ड करने की पूरी कहानी, सुनिए हिंदी गिज़बॉट की जुबानीयह भी पढ़ें:- सपनों को रिकॉर्ड करने की पूरी कहानी, सुनिए हिंदी गिज़बॉट की जुबानी

अब ताजा ख़बरों के अनुसार और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मताहिक व्हाट्सऐप ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अप्रुवल के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब देखना होगा कि व्हाट्सऐप को कब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अनुमति मिलती है और कब वो भारत में अपनी सर्विस शुरू करती है। आपको बता दें कि फेसबुक को अभी तक अपनी व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस को शूरू करने के आदेश नहीं मिला है।

आपको बता दें कि इस वक्त भारत में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, अमेजन पे, मोबीक्विक जैसी बहुत सारी सर्विस चल रही है। ये सभी कंपनियां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन्स को फॉलो करती है। अब देखना होगा कि व्हाट्सऐप के आने से इन सभी कंपनियों को कितनी टक्कर मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp is about to bring yet another new feature for its users. According to WABetaInfo, users will be able to use their same WhatsApp Account on more than one device in the coming time. This means you will be able to use your WhatsApp Ads account in multiple devices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X