अपडेट पर रखो नजर, जल्‍द Whatsapp में आने वाला है नया फीचर

By Rahul
|

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप से चिपके रहने वालों के लिए एक अच्‍छी खबर जल्‍द वे एक नए फीचर का प्रयोग कर सकेंगे, एप की मदद से जल्‍द पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकेंगे, पैसे का लेन-देन यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए होगा। व्‍हाट्सएप का नया अपडेट 2.17.295 वर्जन में दिया जाएगा।

अपडेट पर रखो नजर,  जल्‍द Whatsapp में आने वाला है नया फीचर

ब्लॉग वेबसाइट WABetaInfo ने नए अपडेट की जानकारी देते हुए लिखा है एप की मदद से एक बैंक से दूसरी बैंक में पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। हालाकि इससे पहले बैंक द्वारा तय की गई नियम व शर्तो को मानना पड़ेगा।

जियो के अलावा एक और कंपनी दे रही है 299 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और डेटाजियो के अलावा एक और कंपनी दे रही है 299 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और डेटा

गूगल को भी मिल सकती है परमिशन- गूगल को अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि RBI से अनुमति नहीं मिली है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही गूगल को RBI की अनुमति मिल सकती है।

अपडेट पर रखो नजर,  जल्‍द Whatsapp में आने वाला है नया फीचर

उबर में भी आएगा ये फीचर

एनपीसीआई के सीईओ एपी होता ने बताया कि उबर ऐप में भी जल्द ही ये फीचर शामिल किया जाएगा। ये कैब ऐप भीम ऐप के जरिए यूपीआई की पेशकश करेगा। एपी होता ने कहा, "चूंकि अभी भी 60 फीसद कैब ड्राइवर अपने ग्राहकों से कैश में पेमेंट लेते हैं, ऐसे में यूपीआई पेमेंट ऐसे उबर ड्राइवर्स की मदद करेगा ताकि वो यूपीआई के इस्तेमाल से ऊबर को भुगतान कर सकें।"

अपडेट पर रखो नजर,  जल्‍द Whatsapp में आने वाला है नया फीचर

ओला शुरू कर चुकी है ये सुविधा

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी कैब सर्विस और उबर की मुख्य प्रतिस्पर्धी ओला कंपनी इसी साल अप्रैल में अपने यूजर्स को यूपीआई को सुविधा दे चुकी है।

अपडेट पर रखो नजर,  जल्‍द Whatsapp में आने वाला है नया फीचर
 
Best Mobiles in India

English summary
In the new version 2.17.295 , WhatsApp Payments is still hidden and under development, the blog reads.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X